Ambala News | अंबाला। लंबे समय के बाद गब्बर कहे जाने वाले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का एक्शन देखने को मिला, विज अचानक कैंट नगर परिषद पहुंचे और हुए विकास कार्यों के बजट का जायजा ले रहे थे इस दौरान सही से बजट न मिलने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और विज का गुस्सा अधिकारियों पर फूटता हुआ भी दिखाई दिया। अनिल विज ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर तीन दिन में उन्हें पूरा रिकॉर्ड ना मिला तो एक बड़ा एक्शन लिया जा सकता है |

बता दे कि आज सुबह अपने किसी कार्य से पूर्व गृह मंत्री अनिल विज नगर परिषद अंबाला छावनी पहुंचे थे इस दौरान अंबाला छावनी में चल रहे सभी कार्यों के बजट का जायजा लिया जिसका लिखित में पूरा रिकॉर्ड न मिलने पर विज का गुस्सा फुट गया। फिलहाल अनिल विज ने अधिकारियों को समय दिया है और कार्य पूरा न होने पर कारवाई की बात भी कही है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : यातायात पुलिस ने किए 25 भारी वाहनों के चालान

यह भी पढ़ें : Ambala News : 45वीं हरियाणा पुलिस गेम्स एथलेटिक खेलों में अंबाला पुलिस ने जीते कई मेडल, एसपी ने किया सम्मानित