Ambala news : खेलो निसा -2024 के  अंडर -14 और अंडर -18 गर्ल्स और बॉयज    कबड्डी और खो -खो में एंजेल सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल बना चैम्पियन

0
116
Ambala local news

Ambala news : अंबाला। खेलो निसा 2024 प्रतियोगिता का दूसरा चरण शुरू हो गया है े इसके तहत कबड्डी और खो-खो के मुकाबले हुए।  दोनों ही मुकाबलों में तमाम स्कूलों के खिलाडियों ने भाग लिया।  पहले चरण में कब्बड्डी और खो-खो प्रतियोगिता में गर्ल्स के अंडर -14 और अंडर -18 आयु वर्ग के मुकाबलों में एंजेल सी.से.पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद दूसरे दिन के खो -खो और कबड्डी के अंडर -14 और अंडर -18 बॉयज मुकाबलों में भी एंजेल सी से पब्लिक स्कूल के खिलाडियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इन मुकाबलों में 20 स्कूल्स की टीमों ने भागीदारी की े खेल के दौरान जिला प्रधान आशुतोष गौड़ और सचिव विशाल चुघ ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एंजेल स्कूल के प्रिंसिपल संदीप कौर, अम्बाला एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के. पी सिंह, स्पोर्ट्स टीचर्स उपस्थित रहे। 18 अक्टूबर को वॉलीबॉल और रस्साकशी फारूका खालसा सी.से. स्कूल में खेल जाएगा।