Ambala News: मुरलीधर डीएवी स्कूल में वैदिक संस्कार पखवाड़ा के अंतर्गत आनंद उत्सव का आयोजन

0
85
Ambala Local News

Ambala News: अंबाला। आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के मार्गदर्शन में मुरलीधर डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, अंबाला शहर में 12 से 31 अक्टूबर 2024 तक वैदिक संस्कार पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस पखवाड़े का उद्देश्य विद्यार्थियों को वैदिक संस्कारों से परिचित कराना और उनके जीवन में इन संस्कारों का महत्व उजागर करना था। 16 अक्टूबर को आयोजित एक विशेष व्याख्यान में हरियाणा के प्रतिष्ठित विद्वान श्री नवीन आचार्य जी ने “वैदिक 16 संस्कार” पर अपने विचार रखे। आचार्य जी ने गभार्धान से लेकर विवाह तक के संस्कारों की वैज्ञानिक और आध्यात्मिक महत्ता पर प्रकाश डाला। उनका संबोधन विद्यार्थियों और शिक्षकों में जागरूकता का संचार करने में सफल रहा। पखवाड़े के अंतर्गत 18 अक्टूबर को एक प्रभावशाली भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने वेदों की ओर लौटने, सेवा धर्म, महर्षि दयानंद का योगदान, और वीरता जैसे विषयों पर गहन चिंतन प्रस्तुत किया।

कक्षा 8 की भाव वर्मा, कक्षा 9 की अन्य तिवारी, और कक्षा 5 की कृति सैणी ने अपने ओजस्वी भाषणों से श्रोताओं को प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता के मार्गदर्शन में राज चानना और माधुरी शर्मा का विशेष योगदान रहा। दिनांक 19 अक्टूबर को काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 7 के सृजन वह वीर जीत कक्षा 9 की तान्या वह अक्षरा ने अपने सुंदर कावेदन से प्रार्थना सभा को भाव विभोर कर दिया। 21 अक्टूबर को एक बार फिर आचार्य नवीन आर्य जी द्वारा विद्यार्थियों को के विशेष आगरा पर एक विशेष सत्र का आयोजन हुआ जिसमें विद्यार्थी जीवन के ताप वह ब्रह्मचर्य की महत्व के बारे में चर्चा हुई। कक्षा 5 के विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपनी विशेष रूचि दिखाई। 22 अक्टूबर: पालिका विहार में  नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने दीपावली पर स्वच्छता और महर्षि दयानंद के आदर्शों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस नाटक का निर्देशन माधुरी शर्मा ने किया, और नाटक में तान्या और सृजन की प्रस्तुतियाँ विशेष रूप से सराही गईं। इस अवसर पर तान्या ने देशभक्ति पर आधारित कविता प्रस्तुत की, जिसने श्रोताओं का दिल जीत लिया।  23 अक्टूबर को अंबाला के टूरिस्ट इंजीनियर योगी दिनेश चंद्र द्वारा विद्यार्थियों को मोटिवेशनल लेक्चर के लिए आमंत्रित किया गया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को मानसिकता बदलने से जीवन बदलता है जैसे विषय पर चर्चा की एवं श्री राम के चरित्र से बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा दी।

24 अक्टूबर को महात्मा आनंद स्वामी की स्मृति में 11 कुंडीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ ब्रह्मा पंडित मनोज शास्त्री ने वेद मन्त्रों के गान से  विद्यालय के वातावरण को ओजमय कर दिया द । उन्होंने महात्मा आनंद स्वामी के जीवन पर प्रकाश डाला और मोपला हिंदू नरसंहार के विरुद्ध उनके पुरजोर नेतृत्व  का उल्लेख किया। इस अवसर पर संगीत विभाग के दिनेश जी और श्रीमती गौरी वंदना द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। वैदिक संस्कार पखवाड़ा के अंतर्गत  दिनांक 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक के इन 10 दिनों को  आनंद उत्सव का नाम देते हुए विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राधारमण सूरी ने वैदिक संस्कार पखवाड़े  के अंतर्गत हुए अभी तक के सभी कार्यक्रमों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ने और उनके नैतिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है।  उन्होंने  यह भी बताया की 25 अक्टूबर को स्वामी दयानंद निर्वाण दिवस के उपलक्ष में भजन गायन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेष भजन उपदेशों को आमंत्रित किया जाएगा, और इसके साथ ही 26 अक्टूबर को योगी सूरी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा, कार्यक्रम की संचालित का गौरी वंदना ने  सभी शिक्षकों का उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए  आभार व्यक्त किया।