Ambala News : एक आशा वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया खीर का भंडारा

0
117
Ambala News : एक आशा वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया खीर का भंडारा
भंडारा वितरित करते हुए।

Ambala News | अंबाला। एक आशा वेलफेयर सोसायटी ने अध्यक्ष अशोक कक्कड़ की अध्यक्षता में श्रावण शिवरात्रि के अवसर पर सोसायटी के सम्मानित सदस्य मुकेश गुप्ता जी के सौजन्य से नजदीक धवन हॉस्पिटल,जगाधरी रोड, अंबाला छावनी में खीर के भंडारे का आयोजन किया।इस प्रकल्प के प्रभारी एवम सोसायटी के कोषाध्यक्ष रजनीश खुल्लर ने स्वतंत्र धमन जी के सहयोग से बड़े  ही सुचारू  ढंग से इस भंडारे का प्रबंध किया।

लगभग 800 राहगीरों ने इस अवसर  प्रसाद ग्रहण किया। सोसायटी समय समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करती रहती है। इस अवसर पर सोसायटी  के सचिव जय कुमार,उपेंद्र भाटिया,  अश्वनी कुमार, एवम अन्य सदस्यों ने अपने कीमती समय में से कुछ समय निकाल कर तन, मन, धन से  इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : भव्य और शानदार तरीके से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस समारोह: एडीसी अपराजिता