Ambala News : राममय हुआ अंबाला, नीलकंठ मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया

0
85
Ambala News : राममय हुआ अंबाला, नीलकंठ मंदिर में अखंड रामायण पाठ किया
पूजा पाठ करते हुए।

Ambala News | अंबाला । विश्व हिंदू परिषद के विभाग एवं जिला कार्यालय श्री नीलकंठ महादेव प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 7 अंबाला शहर में श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वार्षिक उत्सव को मनाने के लिए अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ किया गया।

गत वर्ष अयोध्या में समस्त भारत से आए हुए संतों की उपस्थिति में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बना रहे विराट राम मंदिर में भगवान श्री राम के बाल रूप के विग्रह श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी 22 जनवरी 2024 को की थी, हिंदू पंचांग अनुसार इस वर्ष यह तिथि 11 जनवरी 2025 को मनाई जायेगी।

नीलकंठ मन्दिर सेक्टर 7 में अखंड रामायण पाठ के पूजन हेतु अंबाला शहर के सभी बड़े समाजसेवी सज्जन जिनमें सनातन धर्म सभा प्रधान नरेश अग्रवाल, कारसेवक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सचदेवा, अनुभव अग्रवाल -सुदर्शन परिवार, जय गोपाल, अंशुल् गोयल के साथ विश्व हिंदू परिषद् से जिला संगठन मंत्री महेंद्र शर्मा व प्रचार प्रसार प्रमुख मोहित आहलुवालिया अग्रणी रहे।

11 जनवरी को अखंड रामायण के भोग के साथ-साथ भजन संकीर्तन और भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रहेगा

कारसेवक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सचदेवा ने समस्त सनातनी हिंदुओं को 500 वर्ष के बाद पुन: राम लला के अयोध्या में राम जन्मभूमि पर विराजमान होने की बधाई दी और बताया की नीलकंठ मन्दिर और विश्व हिंदु परिषद् इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह को पुरे हर्षोल्लास के साथ मना रहा है, कल 11 जनवरी को अखंड रामायण के भोग के साथ साथ भजन संकीर्तन और भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रहेगा। संदीप सचदेवा ने कहा कि प्रत्येक हिंदू सनातनी को इस दिन अपने घर में दीप उत्सव करके साथ यह दिवस मनाना चाहिए।

समाजसेवी एवं सनातन धर्म सभा के प्रधान नरेश अग्रवाल ने बताया कि पूरे अंबाला में विभिन्न मंदिरों में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम मनाया जा रहा है। नीलकंठ मंदिर के साथ साथ श्री राम मंदिर जीटी रोड पर भी 11 जनवरी को बड़ा भव्या कार्यक्रम रखा गया है ओर सुबह 9:00 बजे हवन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत होगी।

कार्यक्रम में “सबसे सुंदर मेरे राम” प्रतियोगिता होगी जिसमें बच्चे भगवान् राम का रूप सजाकर आयेंगे और उन्हे प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिये जायेंगे, जिसके उपरांत संकीर्तन व प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। नरेश अग्रवाल जी ने समस्त अंबाला वासियों से अपील करते हुए इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए कहा।

Ambala News : डीएवी कॉलेज में विश्व हिंदी दिवस पर हस्ताक्षर अभियान चलाया