Ambala News | अंबाला। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अकादमी मधुबन में 02 अगस्त 2024 से लेकर 04 अगस्त 2024 तक 45वें हरियाणा पुलिस गेम्स एथलेटिक खेलों का आयोजन किया गया। इन खेलों में हरियाणा पुलिस के सभी जिलों/रेन्ज से खिलाडियों ने बडे उत्साह पुर्वक बढ चढ कर भाग लिया। 45वें हरियाणा पुलिस गेम्स एथलेटिक खेलों में अम्बाला रेंज से 08 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इन खेलों में अम्बााला रेंज से  ए0एस0आई0 रीना, मुख्य सिपाही अनिता, मुख्य सिपाही रजनी, मुख्य सिपाही मोनिका, सिपाही रीतू, सिपाही पूजा, सिपाही रवि कुमार व पेन्टर अमित ने भाग लिया। इन खेलों में अम्बाला रेंज के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए अम्बााला रेंज के लिए 05 गोल्ड मैडल, 05 सिल्वर मैडल व एक ब्रान्ज मैडल प्राप्त किये महिला एएसआई रीना ने खेलों में अच्छा प्रर्दशन करते हुए बैस्ट एथलीट का स्थान भी प्राप्त किया।

खेलों के समापन उपरान्त आज दिनांक 07 अगस्त 2024 को उपरोक्त सभी खिलाड़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय अम्बाला पहुँचें जहाँ पर पुलिस अधीक्षक अम्बाला सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए खेलों में र्प्राप्त हुए मैडल पहनाकर प्रात्सहित किया एंव उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने उपस्थित को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी को हर क्षेत्र में मेहनत लग्न व ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। मेहनत ही सफलता की कुंजी है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सृष्टि गुप्ता ने भी खिलाडियों को सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला पुलिस ने साइबर राहगीरी कार्यक्रम में लोगों को किया जागरूक