Ambala News : अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया ने सभी प्रबन्धक थाना, सीआईए, यूनिटों व खुफिया तन्त्र को कहा कि त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क रहे संवेदनशील और अति संवदेनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखी जाए। अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में दीपावलीए भैयादूज सहित विभिन्न त्योहार मनाए जाएंगे। ऐसे में बाजारों में भीड़ रहेगी। इसलिए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहे। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए। चेकिंग अभियान चलाया जाए। संवेदनशील और अति संवदेनशील इलाकों को चिंहित कर लिया जाए । सभी थाना प्रभारी अपने.अपने क्षेत्रों में रोजाना फोर्स के साथ पैदल गश्त करें।

पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि वर्दी और सिविल ड्रेस दोनों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को शहर में तैनात किया जाए । साथ ही भीड़.भाड़ वाले इलाकोंए बाजारों में गश्त तेज कर दी जाए । सभी थाना प्रबंधकों को सचेत करते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। जिला क्षेत्र के सभी होटलए रेस्टोरेंटए लॉजए धर्मशालाए रेलवे स्टेशनए बस स्टैंड तथा इनके आसपास स्थित ऐसे स्थान जहां पर असामाजिक तत्व छिप सकते है की गहनतापूर्वक जांच की जाए ।  पुलिस द्वारा दिन.रात वाहनों को निरंतर नाकाबंदी करते हुए चेकिंग की जा रही है। दुपहिया वाहनों पर चलने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस विभाग विशेष नजर रखे हुए है पुलिस के खुफिया विभाग को भी सतर्क रहने के निर्देश देते हुए छोटी.बड़ी सूचनाएं एकत्र करने को कहा गया है । पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आमजन से कहा कि असमाजिक/आपराधिक तत्वों व आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहने वालों की सूचना तुरन्त पुलिस को दें ताकि समय रहते उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके।