Ambala News | अंबाला । स्वामी श्री गीतानंद जी महाराज द्वारा प्रतिष्ठित गीता नगरी का सत्संग भवन जो कि वीरजी की कुटिया के नाम से प्रसिद्ध है, में श्रीमद् भगवद् गीता जयंती महोत्सव पर चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पूज्य गुरूदेव वीरजी महाराज का मानना था कि श्रीमद्भागवत गीता जी में हर समस्या का समाधान उपलब्ध है इसलिए हर प्रकार से गीता जी का अध्ययन पठन-पाठन किया जाना समाज के लिए कल्याणकारी है। उनके इसी विचार को मध्य में रखकर श्री गीता सत्संग ट्रस्ट के तत्वावधान में इस भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दो दिन बच्चों का कार्यक्रम रहा। जिसमें बच्चों ने श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित नृत्य, भजन, नाटक, भाषण इत्यादि प्रस्तुत किये। बच्चों के अभिभावकों ने भी इन कार्यक्रमों में अत्यधिक रुचि दिखाई। तीसरे दिन वरिष्ठ श्रद्धालु भजन संध्या में सम्मिलित हुए जिसमें श्रीमद भगवद गीता जी के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और भजन इत्यादि प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम के अंतिम दिन श्रीमदभगवद् गीता का संपूर्ण पाठ करके हवन यज्ञ किया गया
कार्यक्रम के अंतिम दिन श्रीमदभगवद् गीता का संपूर्ण पाठ करके हवन यज्ञ किया गया। पूज्य गुरूदेव वीरजी महाराज के अनेकों शिष्य, अनुयायी एवं श्रद्धालु इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पूज्य गुरुदेव स्वामी गीतानंद जी महाराज के कार्यकाल से संबंधित विशाल वीडियो सत्संग का भी आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने खूब रुचि दिखाई।
इस अवसर पर सत्संग ट्रस्ट के सभी सदस्य प्रभाष दुआ, श्याम सुंदर शर्मा, नरेंद्र जुनेजा, अशोक गुप्ता एवं गुरुचरण सिंह आदि उपस्थित रहे एवं सेवा का कार्य करते रहे। मंच संचालिका डॉक्टर नीलम लूथरा ने सभी बच्चों, अभिभावकों, सेवादारों, कार्यकतार्ओं एवं श्रद्धालुओं का हृदय से अभिनंदन किया।
Ambala News : पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का किया आयोजन