Ambala News | अंबाला। अंबाला म्यूजिकल क्लब, अंबाला छावनी द्वारा आज भारतीय संगीत जगत के अमर सितारे मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए “एक शाम रफी के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राहुल आनंद शर्मा, सी ई ओ अंबाला कैंटोनमेंट बोर्ड ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जाने माने समाजसेवी इंजीनियर बलबीर सिंह, समाजसेवी परमजीत सिंह बत्रा, योग फेडेरेशन के प्रधान राजिंदर विज एवं खालसा स्कूल के प्रिंसिपल डॉ के पी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सुरों से सजी शाम का शुभारंभ क्लब चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी, सेक्रेटरी दीपिका मल्होत्रा, एवं कल्ब के अन्य सभी सदस्यों सहित मुख्यातिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। डॉ नवीन गुलाटी ने मंच का सफल संचालन किया। सर्वप्रथम उन्होंने मुख्यातिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का मंच से स्वागत किया। तत्पश्चात क्लब के विख्यात गायकों ने अपनी रूहानी आवाज का जादू बिखेरा।
डॉ विवेक कोहली, राधिका ग्रोवर, कमल भारद्वाज, लक्की, अनुराधा, नीति गोगिया, रूपा मुंजाल, संजीव भूटानी, मंजू अरोड़ा, राहुल भूटानी, परमजीत सिंह बत्रा, मनीष मल्होत्रा, सत्यपाल कलसी, शिवानंद, प्रीत चोपड़ा एवं नवनीत कौर ने रफी साहब के सदाबहार गीत जैसे कि पुकारता चला हूं मैं, वादियां मेरा दामन, तुम जो मिल गए हो, वो हैं जरा खफा, ओ मेघा रे, तुम जो मिल गए हो, दीवाने का नाम तो पूछो, दोनों ने किया था, चले थे साथ मिलकर, हमको तो जान से प्यारी है, रुक जा रात, नजर आती नहीं मंजिल, आने से उसके, जाने वाले जरा, आज पुरानी राहों से, तू इस तरह से इत्यादि गाने गा कर वहां बैठे संगीतप्रेमियों को मानो सुरों की गंगा में बहा दिया हो।
क्लब चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी ने बताया कि अंबाला म्यूजिकल क्लब पिछले 13 वर्षों से लगातार इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करता आया है और आगे भी करता रहेगा। संगीत एवं नृत्य कला के क्षेत्र में अंबाला म्यूजिकल क्लब अपना योगदान देता रहेगा। कार्यक्रम में संजीव भूटानी को बेजोड़ गायकी के लिए मोहम्मद रफी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और साथ ही उन्हें अंबाला म्यूजिकल क्लब का प्रेसिडेंट घोषित किया गया।
संजीव भूटानी ने कल्ब के सदस्यों का कल्ब का पदाधिकारी बनाने के लिए धन्यवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वे चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी के नेतृत्व में अपनी कड़ी मेहनत से संगीत कला के क्षेत्र में अंबाला म्यूजिकल क्लब को नई ऊंचाइयों की और ले जाएंगे। कार्यक्रम में जाने माने म्यूजिक कोआॅर्डिनेटर प्रवीण राठी के 10 साल से कम उम्र के 17 शागिर्दों द्वारा तबले पर दी गई प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।
मालविका की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। मुख्यातिथि राहुल आनंद शर्मा ने अंबाला म्यूजिकल क्लब की जम कर तारीफ की और कहा कि कल्ब द्वारा अंबालावासियों के दिलों में संगीत के सुनहरे काल को जीवंत रखने का काम बेहद सराहनीय है। इसके साथ ही उन्होंने सभी गायकों और तबले पर प्रस्तुति देने वाले सभी नन्हें मुन्हें कलाकारों की खूब सराहना की और कहा कि हम अंबालावासियों को गर्व होना चाहिए कि इस प्रकार के अनुपम सितारे हमारे बीच हैं। सभी विशिष्ट अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सारी दुनिया की सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध भाषा संगीत है। संगीत की महान कला इन्सान का सबसे बड़ा गहना है।
कार्यक्रम के अंत में क्लब चेयरमैन डॉ नवीन गुलाटी, सेक्रेटरी दीपिका मल्होत्रा एवं नव निर्वाचित प्रधान संजीव भूटानी द्वारा मुख्यातिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए स्मृतिचिह्न भेंट कर धन्यवाद किया गया। सभी कलाकारों को भी स्मृतिचिह्न देकर प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 300 से भी अधिक संगीतप्रेमी उपस्थित रहे एवं संगीतमय शाम का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : नंदराम वैद्य को यादव लोक कल्याण सभा चंडीगढ़ ने किया सम्मानित