Ambala News : अंबाला फुटबॉल लवर्स संस्था दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों की याद में करवाएगी प्रतियोगिता

0
194
अंबाला फुटबॉल लवर संस्था दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों की याद में करवाएगी प्रतियोगिता
अंबाला फुटबॉल लवर संस्था दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों की याद में करवाएगी प्रतियोगिता

(Ambala News) अंबाला। अंबाला फुटबॉल लवर संस्था की आम सभा का आयोजन शर्मा भोजनालय सदर बाजार अंबाला कैंट में किया गया। इस सभा में अंबाला के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों ने शिरकत की। यह जानकारी संस्था के सचिव नरेश कुमार शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि बैठक में संस्था के सदस्यों ने निकट भविष्य में अंबाला के दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ियों की याद में फुटबॉल प्रतियोगिता करवाने पर चर्चा की। ताकि फुटबॉल के लिए पूरे भारतवर्ष में अंबाला की पहचान बनाने वाले उन दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों के इस महत्वपूर्ण योगदान को याद रखा जा सके।

अंबाला के युवा खिलाड़ियों में फुटबॉल के प्रति दिलचस्पी पैदा हो : नरेश कुमार शर्मा

जिससे अंबाला के युवा खिलाड़ियों में फुटबॉल के प्रति दिलचस्पी पैदा हो। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने फुटबॉल के होने वाले इस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में अपने तजुर्बे के आधार पर राय दी। संस्था के प्रधान राजेश शर्मा ने इस कार्य को पूरा करने के लिए 5100 रुपए का योगदान दिया और आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इस मौके पर सुभाष बीरा, मदन नाटा, अशोक शर्मा, मानव रत्न, गुरुदत्त यादव, अशोक शर्मा, राधे श्याम, हीरा लाल सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Fusion पर 10 प्रतिशत की छूट, ऐसे उठाएं लाभ

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : हरियाणा महिला विकास निगम का स्टॉल कर रहा है घरेलू उत्पादों की बिक्री