Ambala News | अंबाला। पर्यावरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दे रहा अंबाला साइक्लिंग ग्रुप द्वारा आज एक और पहल का शुभारंभ किया गया जिसके तहत पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान की शुरूआत की गई । इस अवसर पर पहले सुबह 5:30 बजे इनको चौक से साइकिल राइड को प्रारंभ किया गया और जलबेड़ा तक जाकर वहाँ से वापसी की और मॉडल टाउन के एक पार्क में राइड को समाप्त किया गया ।
इसी पार्क में पौधे लगाने का कार्यक्रम रखा गया था । पौधे वितरण करने का कार्य हमारे साथी अम्बाला के जाने माने समाजसेवी एवं उद्यमी राकेश मक्कड़ द्वारा किया गया। मक्कड़ लगभग पिछले लंबे अरसे से ही अम्बाला प्रशासन के साथ पौधारोपण कार्य में व्यस्त हैं और हजारों पौधे लगा चुके हैं । बच्चों ने पौधे लगाकर समाज को प्रेरणा का संदेश दिया । अंबाला साइकिलिंग ग्रुप के हर सदस्य ने कम से कम एक पौधा लगाने की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान फलों के, छाया देने वाले और आक्सीजन देने वाले पौधे लगाये गये। कार्यक्रम में कालोनीवासी डॉ पवनीश अग्रवाल, विजय मल्होत्रा, संजय शर्मा, निकुंज एवं अंबाला क्लब के पूर्व चेयरमैन अरविंद सीकरी और उनकी धर्मपत्नी राधिका ने भी शिरकत की और पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने की शपथ ली । अंबाला साइकिलिंग ग्रुप के मुख्य कार्यकर्ता विपिन धवन ने कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने की सबसे अपील की और कम से कम एक पेड़ लगाने का वादा लिया।
यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डा. शालीन ने समाधान शिविर में सुनी लोगो की समस्याएं, मौके पर किया समाधान
यह भी पढ़ें : Ambala News : सुप्रीम कोर्ट में 29 जुलाई से 3 अगस्त तक होगा स्पेशल लोक अदालत का आयोजन
यह भी पढ़ें : Ambala News : पीएम राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए 31 जुलाई तक करें नामांकन
यह भी पढ़ें : Ambala News : भजन पार्टियां लोक गीतों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी
यह भी पढ़ें : Naraingarh News : समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर करें समाधान : एसडीएम यश जालुका
यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला ने विवेकानंद प्राथमिक पाठशाला में दिया एसी
यह भी पढ़ें : Ambala News : शक्ति सेवा सोसायटी ने गौशाला में गौ माता की सेवा की