Ambala News | अंबाला। अम्बाला साइक्लिंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा द्वारा गत दिवस शहर के माडल टाउन स्थित गुरूद्वारा साहिब के सामने वाले मुख्य पार्क में 20 फलदार पौधे रोपित किए गए। “पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ” मुहिम के द्वितीय चरण की शुरूआत में लगभग 40 साइकिल सवारों द्वारा पहले 15 किलोमीटर की राइड की गई जोकि अम्बाला शहर और छावनी से होते हुए वापिस मॉडल टाउन पार्क में पहुँची जहां पर यह पौधारोपण किया गया । पौधे वितरण करने का कार्य साइक्लिंग ग्रुप के सदस्य समाजसेवी एवं उद्यमी राकेश मक्कड़ द्वारा सनातन मंच के सौजन्य से किया गया।
अंबाला साइकिलिंग ग्रुप के छोटे राइडर्स और कालोनीवासियों ने भी इस पौधारोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और प्रेरणादायक संदेश दिया । पौधारोपण के कार्यक्रम में आज एक विशेष बात थी कि अंबाला साइकिलिंग ग्रुप के जिन राइडर्स का जुलाई के महीने में जन्मदिन आया था उन सबने पौधारोपण किया । इस अवसर पर अंबाला साइक्लिंग ग्रुप के मुख्य कार्यकर्ता विपिन धवन ने सभी साइक्लिस्ट को संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का संदेश दिया और अंबाला साइकिलिंग ग्रुप द्वारा भविष्य में इस अभियान को जारी रखने का वादा किया।
यह भी पढ़ें : Ambala News : हरि सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने विभिन्न स्थानों पर लगवाएं वाटर कूलर्स