Ambala News : अंबाला साइबर सेल की टीम ने 9 लाख रुपए के गुमशुदा फोन तलाशकर मालिकों को लौटाए

0
97
Ambala News : अंबाला साइबर सेल की टीम ने 9 लाख रुपए के गुमशुदा फोन तलाशकर मालिकों को लौटाए
मालिकों को फोन वापिस लौटाते हुए।

Ambala News | अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निदेर्शानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन तलाशकर उनके मालिकों को लौटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आम नागरिको को आर्थिक क्षति से बचाया जा सके। इस अभियान के दौरान साईबर सैल अम्बाला की टीम ने माह जुलाई 2024 में लगभग 09 लाख 60 हजार 249 रुपए के गुमशुदा 45 मोबाईल फोन तलाशकर आज 09 अगस्त 2024 को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालया रमेश कुमार के नेतृत्व में उनके मालिकों को लौटाकर उन्हें आर्थिक क्षति से बचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है।

पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने साईबर सैल टीम की सराहना करते हुए भविष्य में भी आम नागरिकों को ऐसी आर्थिक क्षति से बचाने हेतू सच्ची निष्ठा व लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।  नवीत्तम तकनीक के साथ लापता फोन का पता लगाना अम्बाला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मोबाइल बरामद होने उपरान्त पुलिस शिकायतकतार्ओं से सम्पर्क कर उनके असल मालिकों को मोबाइल सांैप देती है।

गुम हुआ फोन मिलना वास्तव में लोगों के लिए खुशी व भावनात्मक क्षण होता है। नागरिकों द्वारा पुलिस साईबर टीम की सराहना की जा रही है और इस महत्वपूर्ण मुहिम से पुलिस की तकनीकी प्रगति में उनका विश्वास भी बढा है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी नागरिक का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो मोबाइल फोन में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल सिम नं0 को तुरन्त बंद करवाऐं और इसकी सूचना पुलिस को दें जिससे साईबर क्राइम करने वाले अपराधिक प्रवृति के लोग आपके मोबाइल सिम का दुरूपयोग ना कर सकें। उन्होंने साईबर सैल अम्बाला की टीम को निर्देश दिए कि गुमशुदा मोबाइल फोन को तलाशने का हर सम्भव प्रयास किया जाए जिससे आम नागरिकों को आर्थिक क्षति से बचाया जा सके।

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन मॉडल स्कूल में दो दिवसीय कार्यक्रम का किया आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : एआईएमटी में सूफी संगीत कार्यक्रम का आयोजन