Ambala News : अंबाला। पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निदेर्शानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा गुमशुदा मोबाईल फोन तलाशकर उनके मालिकों को लौटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आम नागरिको को आर्थिक क्षति से बचाया जा सके। इस अभियान के दौरान साईबर सैल अम्बाला की टीम ने माह अगस्त-सितम्बर 2024 के लगभग 16 लाख 22 हजार 773 रुपए के गुमशुदा 66 मोबाईल फोन तलाशकर आज 21 अक्तूबर 2024 को सहायक पुलिस अधीक्षक अम्बाला सृष्टि गुप्ता भा0पु0से0 के नेतृत्व में कार्यवाही कर उनके मालिकों को लौटाकर उन्हें आर्थिक क्षति से बचाने का प्रशंसनीय कार्य किया है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने साईबर सैल टीम की सराहना करते हुए भविष्य में भी आम नागरिकों को ऐसी आर्थिक क्षति से बचाने हेतू सच्ची निष्ठा व लगन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
नवीनत्तम तकनीक के साथ लापता फोन का पता लगाना अम्बाला पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है। मोबाइल बरामद होने उपरान्त पुलिस शिकायतकतार्ओं से सम्पर्क कर उनके असल मालिकों को मोबाइल सांैप देती है। गुम हुआ फोन मिलना वास्तव में लोगों के लिए खुशी व भावनात्मकता का क्षण होता है। नागरिकों द्वारा पुलिस साईबर टीम की सराहना की जा रही है और इस महत्वपूर्ण मुहिम से पुलिस की तकनीकी प्रगति में उनका विश्वास भी बढा है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी नागरिक का मोबाइल फोन गुम या चोरी हो जाए तो मोबाइल फोन में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल सिम नं0 को तुरन्त बंद करवाएँ और इसकी सूचना पुलिस को दें जिससे साईबर क्राइम करने वाले आपराधिक प्रवृति के लोग आपके मोबाइल सिम का दुरूपयोग ना कर सकें। उन्होंने साईबर सैल अम्बाला की टीम को निर्देश दिए कि गुमशुदा मोबाइल फोन को तलाशने का हर सम्भव प्रयास किया जाए जिससे आम नागरिकों को आर्थिक क्षति से बचाया जा सके।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…