(Ambala News) अंबाला। गुदगुदी जंक्शन समूह,अम्बाला शाखा द्वारा सेक्टर 10 के माता वैष्णो देवी मंदिर में रविवार सांय भजन संध्या “सिंहवाहिनी मां जगदम्बे” आयोजित की गई। जानकारी देते हुए सदस्य मंदीप शर्मा ने बताया कि समूह के म्यूजिकल ग्रुप “गाता रहे मेरा दिल” के गायकों ने शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में माँ दुर्गा के भजनों की प्रस्तुति से समां बांधा।

मंदिर के पुजारी पण्डित श्यालिकग्राम ने संस्थापक अध्यक्ष चंद्रमौलि गौड़ व संरक्षक जितेंद्र बंसल सहित मुख्य यजमान चौधरी नरंजन सिंह, शशिकला, मार्गदर्शक मंडल सदस्य डॉ. संजय गौतम,राकेश कंसल, कमल अरोड़ा और मंदिर कमेटी कार्यकारिणी के पदाधिकारियों से सर्वदेव पूजन संपन्न करवाया। तत्पश्चात माँ की पावन जोत प्रज्ज्वलित करके चुनरी रस्म की गई।

इसके पश्चात गणेश स्तुति,सरस्वती एवं गुरु वन्दना से विधिवत शुरू हुए कार्यक्रम में कुरुक्षेत्र से गायक पवन शर्मा ने “तूने मुझे बुलाया शेरांवालिए” .. व “प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी”….,वरिष्ठ पदाधिकारी गुलशन ग्रोवर ने “सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरोंवाली,बिगड़े बना दे मेरे काम दातिए”…..,विकास शर्मा ने “दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां”….हर्षुल शर्मा ने “सिंहवाहिनी मां जगदम्बे”….,अंशुल ने “भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे, हो रही जय-जयकार मंदिर विच” …., महिला कीर्तन मंडली प्रधान पिंकी शर्मा ने “ओ जंगल के राजा मेरी मैय्या को ले के आ जा”…., सीमा शर्मा ने “चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है”….शैफाली ने “दाती दे दरबार कंजका खेड़दियां”….और मानसी ने “आई सिंह पे सवार मैय्या ओढ़े चुनरी”….इत्यादि भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान महिला संकीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन भी किया गया।

कार्यक्रम में मंच का संचालन संरक्षक जितेंद्र बंसल ने किया। भजनों के पश्चात आरती हुई और आरती के पश्चात मां दुर्गा को मिष्ठान्न और फलों का भोग लगाया गया। पूरा पंडाल जय माता दी के जयकारों से गूंजा। मंदिर कमेटी द्वारा मुख्य यजमान और पदाधिकारियों को मां दुर्गा का स्वरूप,नारियल और चुनरी भेंट की गई।

सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन प्रभारी शशिकला की ओर से महिलाओं को श्रृंगार सामग्री वितरित की गई। दुर्गा आरती में श्री सनातन सेवा सभा के उप प्रधान रणजोर सिंह राणा, ज्वाइंट सेक्रेटरी रणबीर सिंह, कैशियर संदीप जिंदल, बृजमोहन, अभिमन्यु,रोशन लाल,वीनू गर्ग, सुनीता शर्मा,शिखा,रानी देवी,ऋतु शर्मा,निशा और अमृत देवी सहित अन्य शामिल रहे।

 

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसडी कालेज में गृह विज्ञान विभाग, वुमेन सेल, रोट्रैक्ट क्लब, यूथ रेड क्रॉस व इनर व्हील क्लब अंतराष्ट्रीय बुजुर्ग लोग दिवस मनाया