Ambala News : चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी : एसडीएम

0
150
Ambala News : चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी : एसडीएम
एसडीएम सतिन्द्र सिवाच

Ambala News | अंबाला। अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला छावनी सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्वक तरीके से करवाने के लिए सभी व्यापक प्रबंध एवं तैयारियां की गई हैं। अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के दृष्टिगत 214 बूथ बनाए गये हैं।

जिनमें अर्बन एरिया में 199 बूथ व ग्रामीण क्षेत्र में 15 बूथ शामिल रहेंगे। सभी बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी ताकि मतदाता को मतदान के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने बताया कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के तहत कुल 206271 मतदाता हैं जिनमें से पुरूष मतदाताओं की संख्या 107608 व महिला मतदाताओं की संख्या 98652 है।

इसी प्रकार थर्ड जैंडर की कुल संख्या 11 है। पीडब्लयूडी मतदाताओं की संख्या 1331 है, 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 2439 है, 100 वर्ष से अधिक मतदाताओ की संख्या 82 है, सर्विस वोटर की संख्या 875, ओवरसिस वोटर की संख्या 19 तथा 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 4162 है।

उन्होंने बताया कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में पिंक बूथ, पीडब्लयूडी बूथ, यूथ बूथ भी बनाए जायेंगे। उन्होने यह भी बताया कि स्वीप एक्टीविटी के माध्यम से आमजन को वोट की महत्वता बारे जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है और चुनाव में निष्पक्ष, बिना प्रलोभन के आगे आकर अपने मत का प्रयोग करने बारे भी जागरूक किया जा रहा है।

उन्होने यह भी बताया कि अवैध गतिविधियों जैसे शराब, जरूरत से ज्यादा कैश व अन्य पर नजर रखने के लिए पुलिस नाकों के माध्यम से चैकिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव का आयोग की हिदायतों की अनुपालना के तहत सफलतापूर्वक आयोजन करवाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : स्नेचिंग के मामले में 5 हजार का इनामी वांछित आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Ambala News : बिना अनुमति के प्रचार में वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकते : डीसी

यह भी पढ़ें : Ambala News : फोन पर धमकी देकर 30 लाख की फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार