Ambala News : सभी कर्मचारी और अधिकारी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें : डीसी

0
117
Ambala News : सभी कर्मचारी और अधिकारी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें : डीसी
Ambala News : सभी कर्मचारी और अधिकारी अपनी डयूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें : डीसी

Ambala News | अम्बाला | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत जिन कर्मचारियों एवं अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है वे अपनी डयूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करना सुनिश्चित करें। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े हर प्रशिक्षण के बारे उन्हें सम्पूर्ण जानकारी होनी चाहिए, ताकि चुनाव के दौरान उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।

जिले में विधानसभा चुनाव का सफलता पूर्वक आयोजन करवाने में हम सबको अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को एडीसी कार्यालय के सभागार में मास्टर ट्रैनरों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, एसीयूटी रवि मीणा व डिस्ट्रीक्ट मास्टर ट्रेनर श्रीराम गुप्ता मौजूद रहें।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने प्रशिक्षण शिविर के दौरान उपस्थित सभी मास्टर ट्रेनरों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि चुनाव आयोग की हिदायतों की अनुपालना के तहत सभी कार्य होने चाहिए। प्रशिक्षण करवाने का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि चुनाव से जुड़ी हर प्रक्रिया जैसे ईवीएम मशीन, वीवीपैट, बैलेट यूनिट, कन्ट्रोल यूनिट के साथ-साथ अन्य जो महत्वपूर्ण दस्तावेज है उसे भरने के साथ-साथ अन्य जो कार्य है उस बारे मास्टर ट्रेनर व अन्य को सम्पूर्ण जानकारी हो।

प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों के चुनाव प्रक्रिया से जुड़े जो प्रश्न थे उस बारे भी उनका उत्तर देते हुए उनका मार्ग दर्शन किया गया। उन्होनें कहा कि चुनाव प्रक्रिया को हमें बड़ी गम्भीरता से लेना है और हर कार्य को हिदायतों की पालना करते हुए चुनाव का सफलता पूर्वक आयोजन करवाना हैं।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने भी चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी महत्वपूर्ण बिन्दूओं बारे उपस्थित सभी को जानकारी दी। उन्होनें कहा कि चुनाव प्रक्रिया के बारे में जितना हमें अधिक से अधिक प्रशिक्षण हासिल होगा, चुनाव करवाने में हमें उतनी ही मदद मिलेगी। उन्होनें भी सभी को हिदायतों की अनुपालना के तहत अपनी डयूटी करने बारे निर्देश दिए।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान डिस्ट्रीक्ट मास्टर ट्रेनर श्रीराम गुप्ता ने चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी प्रक्रिया के बारे प्रशिक्षण देते हुए मतदान से पहले मॉक पोल के साथ-साथ मॉक पोल उपरान्त सीआरसी करना अति अनिवार्य हैं। मॉक पोल उपरान्त मशीन को क्लीयर करना है और उसके उपरान्त ही मतदान प्रक्रिया शुरू करनी है, ऐसी बातों का विशेष ध्यान रखना हैं।

इसके साथ-साथ उन्होंने ईवीएम मशीन, बैलेट यूनिट, वीवी पेट के माध्यम से चुनाव का जो कार्य किया जाना है, उस बारे भी विस्तार से जानकारी दी। मंगलवार को दो चरणों में जिसमें सुबह अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्रों के व दोपहर के बाद मुलाना व नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : युवाओं ने साहिल सुधा के नेतृत्व में भाजपा ज्वाइन की

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : दबखेड़ी और पटियाला बैंक कॉलोनी पंहुची डीडी शर्मा की जन आशीर्वाद यात्रा

यह भी पढ़ें : Kurukshetra News : अब लड़कों के लिए भी नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना

यह भी पढ़ें : Panipat News : ऊर्जा संरक्षण के लिए पाइट को मिला प्लेटिनम अवॉर्ड