Ambala News : अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि खरीद एजेंसियां धान खरीद कार्य को तेजी के साथ पुरा करें और इसके साथ-साथ उसके उठान कार्य पर भी विशेष रूप से फोकस करें। किसानों को किसी भी तरह की कोई समस्या नही आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अम्बाला जिलें कि 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 142946.6 मीट्रिक टन धान को खरीदा चुका हैं। इन मंण्डियों में अब तक 22743 किसान 245583.50 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 42766 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए।
कोई भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाह बरते अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 13 अक्तूबर तक अम्बाला छावनी से 18681 एमटी, अम्बाला शहर से 30140 एमटी, नन्यौला मंडी से 3357 एमटी, साहा मंडी से 12257.2 एमटी, मुलाना मंडी से 7752 एमटी, बराड़ा मंडी से 10140 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं। उन्होंने कहा कि तलहरहेड़ी मंडी से 3918 एमटी, केसरी मंडी से 3360 एमटी, उगाला मंडी से 960.4 एमटी, सरदाहेड़ी मंडी से 1072 एमटी, भरेड़ीकलां से 5381 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 24946 एमटीए शहजादपुर मंडी से 9664 एमटी, कड़ासन मंडी से 7800 एमटी, बेरखेडी मंडी से 3518 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 72845.6 एमटी, फुड फारमर ने 11301 एमटी, हैफेड 64944 एमटी, हैफेड फारमर ने 10625 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 5157 एमटी धान खरीद ली हैं।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…