Ambala News : Ajay Singh Tomar ने संभाला अंबाला के उपायुक्त का कार्यभार

0
79
Ambala News : Ajay Singh Tomar ने संभाला अंबाला के उपायुक्त का कार्यभार
Ambala DC Ajay Singh Tomar

Ambala News | Ajay Singh Tomar | अंबाला | अम्बाला के नवनियुक्त उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने सोमवार को अम्बाला उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। उपायुक्त कार्यालय अंबाला पहुंचने पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह, नगराधीश पूजा कुमारी, एसडीएम दर्शन, एसडीएम सतिंद्र सिवाच, एसडीएम, एसडीएम अमित भारद्वाज, सीईओ जिला परिषद गगनदीप सिंह, आरएटी सुशील कुमार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

यहां बता दें कि नवनियुक्त उपायुक्त अजय सिंह तोमर इससे पहले हरियाणा सरकार में विशेष सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग तथा निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार के रूप में कार्यरत थे, स्थानांतरण के उपरांत उन्होंने आज अंबाला के उपायुक्त के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता के लिए एक विदाई पार्टी का आयोजन किया

इससे पहले उपायुक्त कार्यालय में स्टॉफ द्वारा पूर्व उपायुक्त पार्थ गुप्ता के लिए एक विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। पार्थ गुप्ता ने इस मौके पर स्टॉफ द्वारा उनका पूर्ण सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी किया। उन्होंने इस मौके पर स्टॉफ को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार आपने पूरी लगन व मेहनत के साथ कार्य किया है उसी प्रकार वे नवनियुक्त उपायुक्त का भी सहयोग करेंगे। इस मौके पर उपायुक्त कार्यालय का स्टॉफगण मौजूद रहा।

Champions Trophy 2025 से बाहर हो सकते हैं Jasprit Bumrah