- पुरूष व महिलाओं की भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी:डीसी
Ambala News | अंबाला। अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर उपायुक्त डा. पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में आज एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भर्ती के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने भर्ती रैली के दृष्टिगत जिन-जिन विभागों द्वारा जो कार्य किए जाने उस बारे सम्बन्धित अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
बैठक में भर्ती निदेशक अंबाला कर्नल वी.एस.पाडेंय, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, नगराधीश पूजा कुमारी के साथ-साथ संबधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने अग्निवीर भर्ती के संबध में भर्ती निदेशक से जानकारी हासिल की। कर्नल वी.एस.पांडे ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि इस भर्ती में जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास की है वे शारीरिक परीक्षा के लिए यहां पहुंचेगे।
पुरूषों की भर्ती 4 फरवरी से 7 फरवरी तक और महिलाओं की भर्ती 9 से 10 फरवरी तक चलेगी
उन्होंने बताया कि 4 फरवरी से 14 फरवरी तक अंबाला खडगा स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती के तहत पुरूष व महिलाओं की भर्ती की प्रक्रिया की जाएगी। इस भर्ती के तहत पुरूषों की 4 फरवरी से 7 फरवरी तक रन व उसके बाद मैडिकल की प्रक्रिया होगी। इस भर्ती में अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, यमुनानगर, कैथल पंचकूला व चंडीगढ़ यूटी के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।
इसी प्रकार अग्निवीर भर्ती रैली के तहत महिलाओं के लिए हरियाणा, दिल्ली व हिमाचल के उम्मीदवार भाग ले सकते है। यह भर्ती प्रक्रिया 9 से 10 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरी भर्ती प्रक्रिया के तहत लगभग 25 हजार उम्मीदवार पहुंचगे। पुरूषों के तहत निर्धारित समय अवधि में प्रति दिन 600 उम्मीदवार व महिलाओं की भर्ती के तहत प्रतिदिन 250 उम्मीदवार पहुंचगें।
उपायुक्त ने बैठक में कर्नल वी.एस.पांडे को आश्वास्त किया कि भर्ती के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा जो भी सहयोग व कार्य होगें उन्हें करवाने का काम किया जाएगा। उपायुक्त ने बैठक में संबधित अधिकारियों को कहा कि भर्ती के तहत बैरिकेडिग, शौचालय की व्यवस्था, पार्किग की व्यवस्था, साफ-सफाई, एंबूलैंस की व्यवस्था के साथ -साथ जो अन्य कार्य है उन्हें समय रहते करवाना सुनिश्चित करेगें ताकि अग्निवीर भर्ती रैली का सभी के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजन करवाया जा सके।
बैठक में एसडीएम सतिंद्र सिवाच, आरटीए सुशील कुमार, जीएम रोडवेज अश्वनी डोगरा, ईओ रविंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, सिविल सर्जन डा. राकेश सहल, डीआईपीआरओ धर्मेद्र कुमार, डीएसपी रजत गुलिया, एसडीओ दलबीर सिंह के साथ-साथ संबधित अधिकारीगण मौजूद रहे।