Ambala News : अंबाला छावनी में करोड़ों रुपए की 10 योजनाओं को निर्धारित समय के अंदर पूरा करेगी एजेंसियां: सतिन्द्र सिवाच

0
92
Ambala News

Ambala News : अंबाला 6 नवंबर अंबाला छावनी के एसडीएम एवं नगर परिषद के प्रशासक सतिन्द्र सिवाच ने कहा कि अंबाला छावनी में कैबिनेट मंत्री अनिल विज के आदेशानुसार 10 बड़ी और छोटी करोडों रुपए की योजनाओं को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करना होगा। अब एजेंसियों को विकास कार्य पूरा करने के लिए निर्धारित समय के अलावा कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। अगर निर्धारित समय के अंदर विकास कार्य पूरे नहीं हुए तो सम्बन्धित एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने जैसी सख्त कार्रवाई को भी अंजाम दिया जाएगा।

एसडीएम सतिन्द्र सिवाच बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले प्रशासक एवं एसडीएम सतिन्द्र सिवाच ने नगरपरिषद के कार्यकारी अभियंता मंदीप सिंह, अभियंता राहुल मोर, अभियंता कुलभूषण, परिषद अभियंता दिनेश गर्ग, कनिष्ठï अभियंता जयदीप राणा व संदीप धीमान से नगरपरिषद अंबाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों के बारे में फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है। एसडीएम ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री अनिल विज के आदेशाुनसार नगर परिषद के अधिकारियों को लम्बित पडे विकास कार्यों में तेजी लानी होगी और निर्धारित समय अवधि के अंदर कार्यो को पूरा करना होगा।

एसडीएम ने नगर परिषद अंबाला सदर के अंदर करोडों रुपए के 10 नए विकास कार्यों के मौके पर ही वर्क ऑर्डर जारी करते हुए निर्देश दिए कि इन 10 बडी परियोजनाओं को निर्धारित समय अवधि के अंदर पूरा करना होगा। इसके लिए एजेंसी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए जाए। अब इन एजेंसियों को विकास कार्य पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। अगर ठेकेदारों ने किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती तो सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करना सुनिश्चित करेगे और विकास कार्य की गुणवत्ता पर विशेष फोकस रखेंगे, अगर विकास कार्य की गुणवता में कोई कमी पाई गई तो अधिकारियों को भी बख्शा नहीं जाएगा।