Ambala News : अंबाला के 15 खरीद केन्द्रों से एंजैसियों ने किया 198376 मीट्रिक टन धान का उठान: पार्थ गुप्ता

0
6
AMBALA NEWS

Ambala News : अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला के 15 खरीद केन्द्रों से खाद्य आपूर्ति विभाग, हैफड, हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन व अन्य एंजैसियों ने अब तक 198376 मीट्रिक टन धान का उठान कार्य किया है। इन खरीद केन्द्रों से धान की लिफ्टिंग कार्य में और अधिक तेजी लाने के आदेश दिए गये हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है कि अगर किसी भी स्तर पर लिफ्टिंग के कार्य में लापरवाही बरती गई तो सम्बन्धित एंजैसी के अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में हैफड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी ने फीडबैक दी कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अब तक 186911 मीट्रिक टन धान खरीदी और 103979 मीट्रिक टन धान का उठान कार्य पूरा किया है।

इस एंजैसी द्वारा अब तक 55.63 लिफ्टिंग का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी तरह हैफड के अधिकारी ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है कि हैफड एंजैसी ने 173498 मीट्रिक टन धान खरीद कर 89411 मीट्रिक टन धान का उठान कार्य किया है। इसके साथ ही हरियाणा वेयर हाउस के अधिकारियों ने रिपोर्ट प्रस्तुत की है कि हैफड ने 9067 मीट्रिक टन धान खरीदा और इसमें से 4986 एमटी धान का उठान का लिया है। इस एंजैसी द्वारा 54.99 प्रतिशत उठान कार्य का लक्ष्य पूरा किया है। उपायुक्त ने एंजैसियों के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए कि सभी खरीद केन्द्रों से सम्बन्धित एंजैसियों के अधिकारी जल्द से जल्द धान कार्य में तेजी लाएं और इस मामले को गंभीरता से लें। अगर उठान कार्य में किसी भी एंजैसी के अधिकारी ने लापरवाही बरती तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद के न्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 369476.1 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 59379 किसान 417795.96 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 21 अक्तूबर तक अम्बाला छावनी से 29406 एमटी, अम्बाला शहर से 73289 एमटी, नन्यौला मंडी से 7876 एमटी, साहा मंडी से 42510.6 एमटी, मुलाना मंडी से 42848 एमटी, बराड़ा मंडी से 43026 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं। उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 15207 एमटी, केसरी मंडी से 6881 एमटी, उगाला मंडी से 5592.5 एमटी, सरधेड़ी मंडी से 7199 एमटी, भरेड़ीकलां से 8120 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 45251 एमटी, शहजादपुर मंडी से 19574 एमटी, कड़ासन मंडी से 16400 एमटी, बेरखेडी मंडी से 6296 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 186911.1 एमटी, फुड फारमर ने 29353 एमटी, हैफेड 173498 एमटी, हैफेड फारमर ने 28770 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 9067 एमटी धान खरीद ली हैं