Ambala News : अंबाला में एजेन्सियों ने 606363.25 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता

0
120
Ambala News : अंबाला में एजेन्सियों ने 606363.25 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता
पार्थ गुप्ता

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 606363.25 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 99671 किसान धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 605901.275 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 24 नवम्बर तक अम्बाला छावनी से 37152 एमटी, अम्बाला शहर से 144241 एमटी, नन्यौला मंडी से 16606 एमटी, साहा मंडी से 63679.6 एमटी, मुलाना मंडी से 62476 एमटी, बराड़ा मंडी से 75265 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।

उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 29007 एमटी, केसरी मंडी से 10545 एमटी, उगाला मंडी से 10803.5 एमटी, सरधेड़ी मंडी से 18093 एमटी, भरेड़ीकलां से 10959 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 62662 एमटी, शहजादपुर मंडी से 33018 एमटी, कड़ासन मंडी से 22143 एमटी, बेरखेडी मंडी 9713 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 320403.2 एमटी, फुड फारमर ने 51819 एमटी, हैफेड 271017 एमटी, हैफेड फारमर ने 46101 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 14943.3 एमटी धान खरीद ली हैं।

Ambala News : डीसी कार्यालय में नगराधीश पूजा कुमारी ने सुनी लोगों की समस्याएं