Ambala News : अंबाला में एजेन्सियों ने 604141.8 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता

0
163
Ambala News : अंबाला में एजेन्सियों ने 604141.8 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता
Ambala News : अंबाला में एजेन्सियों ने 604141.8 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अंबाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 604141.8 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 99444 किसान धान लेकर पहुंच चुके हैं।

अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 591964 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 13 नवम्बर तक अम्बाला छावनी से 37154 एमटी, अम्बाला शहर से 143342 एमटी, नन्यौला मंडी से 16603.3 एमटी, साहा मंडी से 62997 एमटी, मुलाना मंडी से 62345 एमटी, बराड़ा मंडी से 75118 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।

उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 28701 एमटी, केसरी मंडी से 10501 एमटी, उगाला मंडी से 10803.5 एमटी, सरधेड़ी मंडी से 18055 एमटी, भरेड़ीकलां से 10959 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 62662 एमटी, शहजादपुर मंडी से 33018 एमटी, कड़ासन मंडी से 22170 एमटी, बेरखेडी मंडी 9713 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 318909.5 एमटी, फुड फारमर ने 51648 एमटी, हैफेड 270289 एमटी, हैफेड फारमर ने 46045 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 14943.3 एमटी धान खरीद ली हैं।

Ambala News : 19 नवंबर तक जिला स्तरीय यूथ फेस्टिवल के लिए करें आवेदन : भूपिंन्दर सांगवान