• 15 मंडियां व खरीद केन्द्रों पर 590080.48 एमटी धान की हुई आवक
  • 581705.2 एमटी धान का हुआ उठान
  • अबतक 98301 किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक  595869.9 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 98301 किसान 590080.48 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 581705.2 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए।

जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 12 नवम्बर तक अम्बाला छावनी से 37146 एमटी, अम्बाला शहर से 142241 एमटी, नन्यौला मंडी से 16273 एमटी, साहा मंडी से 61909.6 एमटी, मुलाना मंडी से  61525 एमटी, बराड़ा मंडी से 73316 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।

उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 27686 एमटी, केसरी मंडी से 10418 एमटी, उगाला मंडी से 10528.3 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 17891 एमटी, भरेड़ीकलां से 10783 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 62343 एमटी, शहजादपुर मंडी से 32501 एमटी, कड़ासन मंडी से 21950 एमटी, बेरखेडी मंडी 9359 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 315350.9 एमटी, फुड फारमर ने 51060 एमटी, हैफेड 265884 एमटी, हैफेड फारमर ने 45494 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 14635 एमटी धान खरीद ली हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : दवाईयों की आड़ में नशे की गोलियां बेचने वाले दुकानदारों की खैर नहीं: पार्थ गुप्ता