- 15 मंडियां व खरीद केन्द्रों पर 585406.69 एमटी धान की हुई आवक
- 548718 एमटी धान का हुआ उठान
- अबतक 96411 किसान धान की फसल को लेकर पहुंचे खरीद केन्द्र
Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 584545.1 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 96411 किसान 585406.69 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 548718 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए।
जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 8 नवम्बर तक अम्बाला छावनी से 37036 एमटी, अम्बाला शहर से 139521 एमटी, नन्यौला मंडी से 15639 एमटी, साहा मंडी से 60055.8 एमटी, मुलाना मंडी से 61525 एमटी, बराड़ा मंडी से 71100 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।
उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 27306 एमटी, केसरी मंडी से 10418 एमटी, उगाला मंडी से 10330.3 एमटी, सरधेेड़ी मंडी से 17817 एमटी, भरेड़ीकलां से 10783 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 62343 एमटी, शहजादपुर मंडी से 30469 एमटी, कड़ासन मंडी से 21350 एमटी, बेरखेडी मंडी 8852 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं।
उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 309490.1 एमटी, फुड फारमर ने 50038 एमटी, हैफेड 260925 एमटी, हैफेड फारमर ने 44646 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 14130 एमटी धान खरीद ली हैं।
यह भी पढ़ें : Ambala News : GMN College में पाणिनी पर आधारित भाषा व्याकरण विषय पर दो दिवसीय छात्र कार्यशाला आयोजित
यह भी पढ़ें : Ambala News : GMN College और Xportsoft के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए