Ambala News : अंबाला में एजेन्सियों ने 578711.1 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा : पार्थ गुप्ता

0
131
Ambala News : अंबाला में एजेन्सियों ने 578711.1 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा : पार्थ गुप्ता
डीसी पार्थ गुप्ता

Ambala News | अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद केन्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 578711.1 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 94911 किसान 579542.57 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं।

अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 535951 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 7 नवम्बर तक अम्बाला छावनी से 37036 एमटी, अम्बाला शहर से 138096 एमटी, नन्यौला मंडी से 15598 एमटी, साहा मंडी से 60055.8 एमटी, मुलाना मंडी से 60095 एमटी, बराड़ा मंडी से 71100 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।

उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 26326 एमटी, केसरी मंडी से 10346 एमटी, उगाला मंडी से 9642.3 एमटी, सरधेड़ी मंडी से 17546 एमटी, भरेड़ीकलां से 10698 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 62251 एमटी, शहजादपुर मंडी से 30469 एमटी, कड़ासन मंडी से 20600 एमटी, बेरखेडी मंडी 8852 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 3062271.1 एमटी, फुड फारमर ने 49502 एमटी, हैफेड 258310 एमटी, हैफेड फारमर ने 44232 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 14130 एमटी धान खरीद ली हैं।

यह भी पढ़ें : Ambala News : कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार लाने का खाका तैयार : एडीसी सचिन गुप्ता