Ambala News: अम्बाला में एजेन्सियों ने 475014 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा: पार्थ गुप्ता

0
159
Ambala News

Ambala News: अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद के न्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 475014 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं। इन मंण्डियों में अब तक 77434 किसान 514641.73 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 363718 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 27 अक्तूबर तक अम्बाला छावनी से 33692 एमटी, अम्बाला शहर से 99862 एमटी, नन्यौला मंडी से 11482 एमटी, साहा मंडी से 52894.5 एमटी, मुलाना मंडी से 54264 एमटी, बराड़ा मंडी से 61825 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं। उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 20917 एमटी, केसरी मंडी से 9165 एमटी, उगाला मंडी से 7643.5 एमटी, सरधेड़ी मंडी से 13229 एमटी, भरेड़ीकलां से 9542 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 53842 एमटी, शहजादपुर मंडी से 23448 एमटी, कड़ासन मंडी से 16400 एमटी, बेरखेडी मंडी 6808 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं। उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 245424 एमटी, फुड फारमर ने 39711 एमटी, हैफेड 218117 एमटी, हैफेड फारमर ने 36315 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 11473 एमटी धान खरीद ली हैं।