Ambala News: अंबाला में एजेन्सियों ने 240013 मीट्रिक टन धान के खरीद कार्य को किया पूरा

0
72
Ambala News

Ambala News: अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला जिले 15 मंण्डियों व खरीद के न्द्रों पर सरकारी व अन्य एजेन्सियों द्वारा अब तक 240013 मीट्रिक टन धान को खरीद लिया हैं।

इन मंण्डियों में अब तक 38073 किसान 310069.41 एमटी धान लेकर पहुंच चुके हैं। अहम पहलू है कि इन मंण्डियों में एजेन्सियों द्वारा 84196 मीट्रिक टन धान के उठान कार्य को पूरा कर लिया हैं।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को धान उठान कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि मण्डियों से धान खरीदने के बाद लिफ्टिंग के कार्य में जरा सी भी देरी नहीं होनी चाहिए।

इसके साथ ही किसानों की फसल के भुगतान राशि भी निर्धारित समयवधि के अन्दर खातों में जमा होनी चाहिए। जो भी एजेन्सी उठान व भुगतान कार्य में लापरवाही बरतेगी उस एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 16 अक्तूबर तक अम्बाला छावनी से 24358 एमटी, अम्बाला शहर से 47559 एमटी, नन्यौला मंडी से 5093 एमटी, साहा मंडी से 28815.1 एमटी, मुलाना मंडी से 21299 एमटी, बराड़ा मंडी से 21230 एमटी धान खरीदा जा चूका हैं।

उन्होंने कहा कि तलहेड़ी मंडी से 8117 एमटी, केसरी मंडी से 4665 एमटी, उगाला मंडी से 2700.9 एमटी, सरधेड़ी मंडी से 3229 एमटी, भरेड़ीकलां से 7189 एमटी, नारायणगढ़ मंडी से 33951 एमटी, शहजादपुर मंडी से 14855 एमटी, कड़ासन मंडी से 11200 एमटी, बेरखेडी मंडी से 5752 एमटी धान की खरीद का कार्य पूरा किया गया हैं।

उन्होंने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने 118038 एमटी, फुड फारमर ने 18150 एमटी, हैफेड 114721 एमटी, हैफेड फारमर ने 18805 एमटी, हरियाणा वेयर हाउस कॉरपोरेशन ने 7254 एमटी धान खरीद ली हैं।