Ambala News | अंबाला | करनाल के तरावड़ी में सुबह सुबह हुए रेल हादसे के बाद दिल्ली अमृतसर रेल ट्रैक पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। मालगाड़ी के कंटेनर रेल पटरियों पर गिरने की वजह से यह रेल मार्ग बाधित हुआ है। जिसमें अभी रेलवे द्वारा 20 ट्रेनों के रूट बदले जा चुके हैं और 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
हादसे की वजह से प्रभावित ट्रेनों की जानकारी देते हुए अंबाला रेल मंडल के डीआरएम ने बताया कि चावापायल से मुंद्रा पोर्ट जा रही मालगाड़ी के करनाल के तरावड़ी में सुबह लगभग 4 बजे मालगाड़ी के कंटेनर गिरे थे। जिसकी वजह से 20 ट्रेनों के रुट बदले गए हैं और 7 गाड़ियों को रद्द किया गया है।
उन्होंने बताया कि 10 बजे तक अपलाइन क्लीयर हो गई थी और दोपहर बाद तक डाउन लाइन भी शुरू होने की उम्मीद है। उसके बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। डीआरएम मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है उनके यात्रियों के पैसे रिफंड करने के लिए कैंट स्टेशन पर स्पेशल काउंटर बनाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच दिल्ली से आई टीम अपने स्तर पर कर रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर हादसे की वजह क्या रही है।
यह भी पढ़ें : Ambala News : सेंट्रल जेल अंबाला में इनरव्हील क्लब अंबाला ने जरूरतमंद महिलाओं के लिए दिया सामान