Ambala News : सुप्रीम कोर्ट में शंभु बॉर्डर खोलने को लेकर 22 जुलाई को बहस करेंगे एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य

0
122
Ambala News : सुप्रीम कोर्ट में शंभु बॉर्डर खोलने को लेकर 22 जुलाई को बहस करेंगे एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य
वासु रंजन शांडिल्य
  • शांडिल्य बोले- अंबाला में आ रही परेशानी बारे करवाएँगे सुप्रीम कोर्ट को अवगत
  • हरियाणा सरकार द्वारा शंभु बॉर्डर खोलने के हाईकोर्ट के आदेशों को दी चुनौती के मामले में सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य

Ambala News | अंबाला | शंभु बॉर्डर बंद होने के कारण परेशान अंबाला के छोटे-बड़े व्यापारियों, रेहड़ी-फड़ी वालों एवं अन्य ग़रीब लोगों की आवाज को सुप्रीम कोर्ट में एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य 22 जुलाई को बुलंद करेंगे । शंभु बॉर्डर खोलने के मामले में याचिकाकर्ता एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने बताया कि हरियाणा सरकार ने जो हाईकोर्ट के आदेशों को चुनौती दी है वह इसका विरोध करेंगे क्योंकि आमजन को शंभु बॉर्डर बंद होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । एडवोकेट शांडिल्य ने कहा वह शंभु बॉर्डर बंद होने के कारण आ रही परेशानी की फोटो एवं वीडियो फुटेज भी सुप्रीम कोर्ट को दिखायेंगे ।

एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत एवं जस्टिस उजल भूयन की खंडपीठ इस मामले में सुनवाई करेगी और सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले भी हरियाणा सरकार को बॉर्डर बंद करने पर फटकार लगाई थी । एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि वह शंभु बॉर्डर को खुलवाने के आदेश जनहित में देने के लिए सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ को माँग करेंगे और अम्बाला में आ रही भुखमरी को निश्चित तौर पर बचाने का काम करेंगे ।

वहीं एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने कहा कि वह बहस के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने वालों के खिलाफ सख्त गाइडलाइन बनाने की भी माँग करेंगे । एडवोकेट शांडिल्य ने कहा उन्हें उम्मीद है सुप्रीम कोर्ट हरियाणा सरकार द्वारा चुनौती दिए गए हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम मोहर लगाते हुए शंभु बॉर्डर को खोलने के आदेश देगी ।

यह भी पढ़ें : Vedanta Delhi Half Marathon 2024 का 20 अक्टूबर को होगा आयोजन

यह भी पढ़ें : UP News : यूपी में हाथरस के सलेमपुर में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र, खर्च होंगे 325 करोड़ रूपये