अंबाला के 16 कॉलेज में दाखिला आज से

0
266
Admission in 16 Colleges of Ambala from Today
Admission in 16 Colleges of Ambala from Today

आज समाज डिजिटल, Ambala News:
प्रदेश के कॉलेजों में आज से अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने की प्रक्रिया शुरू गई है। अब विद्यार्थी घर बैठे पसंदीदा कोर्स में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गर्ल्स व रउ स्टूडेंट्स के लिए 50 रुपए व अन्य स्टूडेंट्स के लिए 100 रुपए आवेदन फीस है।

अंबाला में कॉलेजों में 9500 से अधिक सीटें

यदि बात की जाए पूरे अंबाला जिले की तो यहां के 16 गवर्नमेंट, एडेड और सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में 9,524 सीटें हैं।

यह रहेगा एडमिशन शेड्यूल

  1. 1 से 8 अगस्त तक पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन।
  2. 2 से 9 अगस्त तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन।
  3. 12 अगस्त शाम 5 बजे पहली मेरिट लिस्ट।
  4. 13 से 16 अगस्त तक फीस जमा कराने का समय।
  5. 19 अगस्त को दूसरी मेरिट लिस्ट।
  6. 20 से 23 अगस्त तक स्टूडेंट्स फीस जमा करा सकेंगे।
  7. 22 अगस्त को क्लास शुरू होंगी। रिक्त सीटों के लिए 26 अगस्त को दोबारा पोर्टल ओपन होगा।
  • TAGS
  • No tags found for this post.