Ambala News | अंबाला। जिला नगर योजनाकार के दस्ते द्वारा गांव मुलाना, सब तहसील मुलाना व जिला अम्बाला में लगभग 3.0 एकड़ भूमि (खसरा न0 100//4, 5, 101//1) तथा लगभग 2.0 एकड़ भूमि (खसरा न0 91//22/3, 23, 24/1) पर अवैध रूप से काटी गई 2 कालोनीयों में तोड़-फोड़ की कार्यवाही अमल में लाई गई जिसमें बने मिट्टी की सडकों के जाल को अर्थ-मुविंग मशीन द्वारा पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया।

मौका पर जिला नगर योजनाकार रोहित चैहान, डयूटी मैजिस्ट्रेट सहायक नगर योजनाकार राजेश कुमार, कनिष्ठ अभियन्ता अभिषेक कौशिक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे तथा तोड़-फोड़ के दौरान आमजन को अवगत करवाया गया कि उपरोक्त किला खसरा नम्बर में प्रोप्रट्री डीलरों द्वारा अवैध कॉलोनी काटने हेतू कच्ची सडकों का निर्माण किया गया था। जिसे विभाग द्वारा तोड़ा जा रहा है।

इसलिए उपरोक्त भूमि के खसरा नम्बर अच्छी तरह नोट कर लें कि इसमें किसी प्रकार की खरीद-फिरोखत न करें। क्योंकि प्रोपट्री डीलर कालोनी के रेगूलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं जिनसे पूरी तहर सचेत रहने की आवश्यकता है। अत: सभी को सूचित किया जाता है इस प्रकार के किसी भी झांसे में ना आए तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदें तथा किसी भी प्रकार का निर्माण न करें। ऐसी अवैध कलोनियों/अवैध निर्माण के खिलाफ और विभाग द्वारा और ज्यादा सख्ती के साथ कार्यवाही की जाएगी। अवैध कालोनी काटने वाले कॉलोनाइजरों/भू-माफीया के खिलाफ मुक दमें भी दर्ज करवाएं जाएगें।

यह भी पढ़ें : National News : कांग्रेस की जाति की राजनीति की परीक्षा है हरियाणा में

यह भी पढ़ें : Ambala News : कर्मचारियों ने मांगों को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़ें : Ambala News : रोटरी कल्ब अंबाला ने आर्य गर्ल्स कॉलेज में किया पौधरोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

यह भी पढ़ें : National News : कांग्रेस में जल्द होगा फेरबदल, प्रदेशों में भी बदले जाएंगे अध्यक्ष