Ambala News : पिछली बाढ़ से सबक न लेकर सोता रहा प्रशासन व सरकार : चित्रा सरवारा

0
164
Ambala News : पिछली बाढ़ से सबक न लेकर सोता रहा प्रशासन व सरकार : चित्रा सरवारा
Ambala News : पिछली बाढ़ से सबक न लेकर सोता रहा प्रशासन व सरकार : चित्रा सरवारा
  • बिना जानकारी के आये पानी ने लोगों को फिर बेघर कर दिया:-चित्रा सरवारा

Ambala News | अम्बाला छावनी | आज हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेत्री चित्रा सरवारा ने भाजपा पर सवालों की बौछार करते हुए कहा की पहाड़ी क्षेत्र में हुई भारी बारिश से कल एक बार फिर टांगरी नदी में पानी आया और आस पास के इलाके जलमग्न हो गए और बिना इन्फॉर्मेशन के आये इस पानी से फिर से लोगों का लाखो रुपयों का नुकसान कर दिया।

अनेको लोगो के टीवी,फ्रिज बेड इत्यादि पानी मे डूबने से खराब हो गए अपनी मेहनत व खून पसीने से कमाये समान को पानी मे डुबा देख एक बार फिर लोगों की आंखों में आंसू आ गए। जनता को इस परेशानी में देखकर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।

चित्रा ने कहा की पिछली बार आई बाढ़ का मंजर अभी लोगों के दिलों से निकला नहीं है क्योंकि उस वक्त भी छावनी के लोगो का करोडों रुपयों का नुकसान हुआ था और लोगो को हुए नुकसान के लिए भाजपा सरकार ने फार्म तो भरवाये पर आज तक किसी के खाते में उसका एक रुपये का भी मुआवजा नही आया।चित्रा ने कहा की आज तक पहले टाँगरी में पानी की भरपाई का नुकसान पूरा नहीं हुआ था की कल अचानक से एक बार फिर टाँगरी में पानी का सैलाब आया और लोगो का सब कुछ साथ बहाकर ले गया।

भाजपा नेताओ से सवाल करते हर चित्रा ने कहा की पिछली बार की बाढ़ से भी उन्होंने सबक नहीं लिया और इस जलभराव से लोगो को निजात दिलवाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया जिसका खामियाजा आज अंबाला छावनी की जनता को फिर से एक बार भुगतना पड़ रहा है,यहां तक की टाँगरी नदी के नजदीक की जनता भी भाजपा नेताओ पर ये आरोप लगाती दिखाई दे रही है की उन्होंने काम नही होने दिए।

सवाल ये खड़ा होता है की पिछले कई सालो से भाजपा का राज है बावजूद उसके कैंट की जनता एक डर और सुविधाओ से वंचित है हमारे अम्बाला के विधायक व पूर्व मंत्री ने पिछली बाढ़ के बाद बहुत बड़े बड़े वादे किए थे की टाँगरी के दोनों और पक्की कंक्रीट की दीवारे बनाई जाएगी टाँगरी नदी को गहरा और चौड़ा किया जाएगा मात्र कुछ ट्रालियां रेत की साइड में ढेरियां लगवाकर लाखो रुपयों का बजट कागजो में लगा दिखा दिया गया और सुविधा के नाम पर फिर एक बार लोगो को ठगा गया।

चित्रा ने कहा की कांग्रेस की सरकार आते ही लोगो को सारी सुविधाएं दी जाएगी,सबसे पहले छावनी की पानी निकासी और फिर जलभराव की स्तिथि से लोगो को निजात दिलवाया जायेगा जिससे अम्बाला छावनी की जनता को कभी जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम के तहत आज पूर्व मंत्री अनिल विज से चित्रा सरवारा ने सवाल करते हुए कहा की टाँगरी के नजदीक रहने वाली जनता को कोई सुविधा क्यों नही दी गई?

क्यों उन्हे डूबने के लिए छोड़ दिया गया? चित्रा ने अंबाला छावनी की जनता से वादा करते हुए कहा की कांग्रेस की सरकार आते ही सबसे पहले इस समस्या का निवारण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें : Ambala News : ज्वैलर्स के लिए सेमिनार का किया आयोजन