Ambala News | अंबाला। मोहड़ी स्थित आदेश मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ने सफलता के साथ तीन दिवसीय एटीएलएस कोर्स की मेजबानी की है। यह जानकारी देते हुए आदेश के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल ने बताया कि 28 से 30 जुलाई तक चले एडवांस्ड ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (एटीएलएस) कोर्स में यूनाइटेड किंगडम से एक प्रतिनिधि सहित देश भर के 13 डॉक्टरों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि एटीएलएस एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण कार्यक्रम है जिसे चिकित्सा पेशेवरों को तीव्र आघात के मामलों को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कोर्स के दौरान व्यापक शिक्षण अनुभव सुनिश्चित करने के लिए व्याख्यान, व्यावहारिक सत्र और अनुरूपित परिदृश्यों का संयोजन शामिल था।
एटीएलएस पाठ्यक्रम के निदेशक डा. अरुण ने कहा देश भर से आए 13 डॉक्टरों की उपस्थिति गौरवमयी रही और आघात प्रबंधन कौशल को आगे बढ़ाने के लिए उनका समर्पण सराहनीय है और हमें विश्वास है कि इस प्रशिक्षण से उनके नैदानिक अभ्यास को काफी लाभ होगा। कोर्स में शामिल हुए चिकित्सकों ने उच्च गुणवत्ता वाले निर्देश और आघात देखभाल क्षमताओं को बढ़ाने के अवसर के लिए अपने सुझाव व्यक्त किये।
आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल ने कहा कि एटीएलएस का आयोजन आदेश मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की शीर्ष स्तरीय चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रतिबद्धता में एक और मील का पत्थर है। तीन दिवसीय एटीएलएस कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा.एच.एस. गिल और आदेश मैडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डा. एन.एस. लांबा ने एटीएलएस में शामिल हुए सभी चिकित्सकों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर आदेश के एम.डी. डा. गुणतास सिंह गिल, चिकित्सा अधीक्षक डा. गुरसतिंदर सिंह सहित कईं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Ambala News : डीएवी क्लस्टर खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन