Ambala News : अतिरिक्त उपायुक्त ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया

0
266
Additional Deputy Commissioner inspected the Central Teacher Eligibility Test centers

(Ambala News) अम्बाला । अतिरिक्त उपायुक्त एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा की नोडल अधिकारी अपराजिता ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई-2024 के दृष्टिगत रविवार को कईं परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित सैंटर सुपरवाईजर से जानकारी भी हासिल की। अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता ने परीक्षा के दृष्टिगत सबसे पहले डीएवी सीनियर सकैण्डरी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर व पीकेआर जैन सीनियर सकैण्डी पब्लिक स्कूल अम्बाला शहर में बनाए गये परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए सैंटर सुपरवाईजर से परीक्षा के दृष्टिगत किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है, उस बारे जाना। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सीटिंग प्लान, सीसीटीवी, जैमर व अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी हासिल की। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों पर जाकर वहां की भी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। यहां बता दें कि  केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के तहत 8 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे और यह परीक्षा दो सेशन में हुई हैं। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गये थे। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जो हिदायतें दी गई थी उसकी अनुपालना के तहत परीक्षा का सफलपूर्वक आयोजन करवाया गया।

यह भी पढ़ें: Ambala News : हरियाणा साइकोलॉजिकल एसोसिएशन द्वारा वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

 यह भी पढ़ें: Jind News : गुप्त नवरात्र की दूज पर श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

 यह भी पढ़ें: Bhiwani News : भारत विकास परिषद की छत्रपति शिवाजी शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन