Ambala News : अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने किया नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ का निरीक्षण, एक डॉक्टर को किया निलंबित

0
151
Ambala News : अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने किया नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ का निरीक्षण, एक डॉक्टर को किया निलंबित
Ambala News : अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने किया नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ का निरीक्षण, एक डॉक्टर को किया निलंबित
  • नागरिक हस्पताल नारायणगढ़ के किसी भी डाक्टर की प्रतिनियुक्ति किसी अन्य स्थान पर की गई है, उन आदेशो को तुरन्त प्रभाव से रदद करने बारे निर्देश अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल द्वारा दिये गये
  • आयुष्मान भारत पंचकूला कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत पांच चिकित्सा अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से रद्द कर नागारिक अस्पताल नारायणगढ़ में ज्वाइन करने के निर्देश दिये गये है

Ambala News | नारायणगढ़/अम्बाला। सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, डॉ. कुलदीप सिह, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा, डॉ. राकेश सहल, सिविल सर्जन, अम्बाला व स्वास्थ्य विभाग, अम्बाला की टीम द्वारा उपमंडल नागरिक हस्पताल, नारायणगढ़ तथा इस अस्पताल की नई बन रही बिल्डिंग का निरिक्षण किया गया। सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार ने एक्सईएन पीडब्लयुडी को निर्देश दिए कि 15 नवंबर 2024 तक भूतल तल की बिल्डिग तैयार करके स्वास्थ्य विभाग को सौपना सुनिश्चित करें।

उन्होंने प्रवर चिकित्सा अधिकारी व अन्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि महानिदेशालय से प्राप्त दवाईयों व जो दवाईया वहां से प्राप्त नहीं हो रही है उनको अपने स्तर पर खरीद कर पूर्ण दवाईयों का स्टाक रखने बारे में कहा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल द्वारा आयुष्मान मरीजों का रिकार्ड भी देखा गया तो कुल 60 मरीजो में से एक भी मरीज आयुष्मान लाभार्थी बुक नहीं किया हुआ था, इस कोताही के कारण उन द्वारा मौके पर ही नोडल अधिकारी की जिम्मेवारी सम्भालने वाले डॉक्टर, (आयुष्मान भारत) को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया।

उन्होंने मैडीसन स्टोर, नागरिक हस्पताल, नारायणगढ़ का निरिक्षण किया गया तो उस समय 500 से ज्यादा दवाईयां उपलब्ध पाई गई। उन्होंने कहा कि मरीज को कोई भी बाहर की दवाई न लिखी जाए।

उन्होंने करेंट सॉफ्टवेयर को सुधारने के बारे में निर्देश दिए ताकि स्मूथ फंक्शनिंग हो और मरीज को जल्दी से जल्दी ईलाज व चिकित्सा सुविधा मिल सके।

नागरिक हस्पताल में पी.जी.आई की टीम प्रत्येक मंगलवार व शुकवार को आती है जब उनके द्वारा उस कमरे का निरिक्षण किया तो कोई भी पी.जी.आई का डाक्टर मौजूद नहीं था, उनके द्वारा सिविल सर्जन, अम्बाला को निर्देश दिए गए की इस बारे निदेशक पी.जी.आई से बात करे और उन्हे अवगत करवाना सुनिश्चित करें।

एसीएस द्वारा महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा को एनक्यूएएस गाइड लाइन के अनुसार पूरे राज्य में तीन महीने का दवाईयों का स्टाक गाइड लाइन के अनुसार रखने बारे और नागरिक हस्पताल नारायणढ के किसी भी डाक्टर की प्रतिनियुक्ति किसी अन्य स्थान पर की गई है, उन आदेशो को तुरन्त प्रभाव से रदद करने बारे निर्देश दिए गए।

उन्होने नागरिक हस्पताल में गाइनी विभाग के निरिक्षण के दौरान डिलिवरी आप्रेशन वाली मशीन खराब पाए जाने पर, उन्होंने एमडी, एचएमएससीएल से इस बारे बात की और सिविल सर्जन, अम्बाला को शीघ्र मशीन उपलब्ध करवाने बारे आदेश दिए गए। उन्होंने एक्स.ई.एन, पी.डब्लयु.डी को निर्देश दिए की नागरिक हस्पताल, नारायणगढ की मौजूदा बिल्डिग की रिपेयर व मोर्डन शौचालय बनाने का एस्टीमेट शीघ्र बनाकर कर भेजने के आदेश दिए।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत पंचकूला कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत पांच चिकित्सा अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से रद्द की गई है। इसके अलावा, इन डॉक्टरों को आज ही अपने मूल नियुक्ति स्थान के बजाय उप-मंडल नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिये गये है- जिनमें डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. सोनिया रिणवा, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. इशिता दुग्गल तथा डॉ. किर्ती को नारायणगढ के नागरिक अस्पताल में ज्वाइन करने के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें : Ambala News : The Sd Vidya school के छात्र राष्ट्रीय मंच पर चमके

यह भी पढ़ें : Ambala News : Sd College Ambala में जल संरक्षण विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : केंद्रीय विद्यालय 2 में राष्ट्रीय पाठ्यक्रम रूपरेखा 2023 पर कार्यशाला का सफल आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने Adesh Hospital में संभाला पदभार

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज में कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित