Ambala News : अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने शहीदी स्मारक का किया अवलोकन

0
159
Ambala News : अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने शहीदी स्मारक का किया अवलोकन
शहीदी स्मारक का अवलोकन करते अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल।
  • अधिकारियों को दिए निर्देश बेहतर समन्वय बनाकर सभी कार्यों में तेजी लाएं

Ambala News | अंबाला। लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सडकें) के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने बुधवार को अम्बाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अम्बाला छावनी में 22 एकड़ में बनाए जा रहे आजादी की पहली लड़ाई के शहीदी स्मारक स्थल का अवलोकन करते हुए यहां पर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया।

यहां पहुंचने पर शहीदी स्मारक के निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी व लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता नवनीत नैन ने मुख्य सचिव को पुष्प गुच्छ देकर उनका अभिंनदन किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल ने बैठक से पूर्व शहीदी स्मारक का अवलोकन किया और शहीदी स्मारक में बन रहे म्यूजियम गैलरी, मैमोरियल टावर, आॅडिटोरियम, ओपन एयर थियेटर के साथ-साथ गैलरियों के दृष्टिगत जो कार्य हो रहे हैं व अन्य इत्यादि कार्यों की सूक्ष्म जानकारी ली।

अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए : निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी

शहीदी स्मारक के निदेशक डा. कुलदीप सैनी व लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों ने शहीदी स्मारक से सम्बन्धित जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि वे बेहतर समन्वय बनाकर सभी कार्यों में तेजी लाएं ताकि शहीदी स्मारक की सौगात जल्द से जल्द लोगों को समर्पित की जा सके।इस दौरान प्रैजेंटेशन के माध्यम से शहीदी स्मारक से सम्बन्धित रूपरेखा बारे विस्तार से जानकारी दी गई।

आनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से डीएफआई से रितिका ने कार्यों की रूपरेखा बारे भी जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इस दौरान शहीदी स्मारक से सम्बन्धित चल रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित से अब तक कितना कार्य हो चुका है, कितना बाकी है, किस कार्य के लिए अप्रूवल ली जानी हैं, उसकी विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि हमें सभी कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ करवाना सुनिश्चित करना है। यहां बता दें कि आर्ट वर्क से सम्बन्धित यहां पर 21 गैलरियां बनाई जा रही हैं।

स्मारक में यह होगा आकर्षण का केंद्र

अम्बाला छावनी में बन रहे शहीदी स्मारक में सेंटर में शॉप्स, बच्चों के खेलने के लिए एरिया, रिसेप्शन, टॉयलेट ब्लॉक, कोर्ट यार्ड, मीटिंग हॉल, कांफ्रेंस हॉल, डाइिनंग हॉल होगा। म्यूजियम गैलरी, आॅडियो विजुअल हॉल, लॉबी, आफिस एरिया, शहीदी वॉल वीआईपी एट्रेंस होगी।

2 हजार लोगों के बैठने के लिए ओपन एयर थियेटर, स्मारक में एग्जीबिशन हॉल, फूड कोर्ट, टॉयलेट ब्लॉक, रिर्हसल रूम, फिल्टरेशन रूम व अन्य सुविधाएं होंगी। आडिटोरियम के अलावा कॉफी शॉप, फूड कोर्ट, सीटिंग एरिया, लॉबी, कोर्ट यार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी होगी। वॉटर बॉडीज में विभिन्न किस्म के फव्वारे, वॉटर स्क्रीन, कनेटिंग ब्रिज व अन्य सुविधा होगी। डेढ़ सौ फुट से ऊंचा मेमोरियल टॉवर होगा, यहां आर्ट गैलरी, वॉटर बॉडी, हाई स्पीड लिफ्ट आदि होगी।

स्मारक में वाहन पार्किंग के लिए अंडर ग्राउंड डबल बेसमेंट पार्किंग सुविधा होगी। यहां 400 कार के अलावा 20 बस खड़ी की जा सकेंगी। इसके अलावा स्टाफ के लिए 10 क्वार्टर भी यहां बनाए जाएंगे।

ओरामैंटल पौधे बढाएंगे शहीदी स्मारक की शोभा

होर्टिकल्चर विभाग यहां पर ओरामैंटल पौधे भी लगाएं ताकि यहां की सुंदरता और बढ़ सके। शहीदी स्मारक के निमार्ण कार्य को जल्द से जल्द बेहतर समन्वय के साथ करें ताकि इसका उदघाटन कर लोगों को समर्पित किया जा सके।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के इंजिनियर इन चीफ अनिल दहिया, शहीदी स्मारक के निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी, चीफ इंजिनियर अरूण जग्गा, चीफ इलैक्ट्रीकल राजेश आहुजा, अधीक्षक अभियंता नवनीत कुमार नैन, कार्यकारी अभियंता रितेश अग्रवाल, आर्किटेक्चर रेनू, एमडी अभिमन्यु गुप्ता के साथ-साथ डीएफआई के प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Ambala News : श्री दिगम्बर जैन सभा की नवनियुक्त इकाई ने अनिल विज को शॉल व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया