Ambala News | अंबाला । अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह ने कहा कि जिला स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रात: 10 से 12 बजे तक समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति इस समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या को रख सकता है ताकि सम्बन्धित व्यक्ति की समस्या को सुनकर उसका प्राथमिकता से समाधान करवाया जा सके। एडीसी डीसी कार्यालय के कॉन्फ्रैंस हाल में आयोजित जिला स्तरीय समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इस मौके पर उनके साथ नगराधीश पूजा कुमारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रहजीत सिंह ने कहा कि समाधान शिविर में जो भी शिकायत या समस्या प्राप्त हो रही है, सम्बन्धित विभाग के अधिकारी इन समस्याओं व शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निपटान करवाना सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि इसके साथ-साथ उनके कार्यालय में भी कोई व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आता है उस समस्या को भी वे प्राथमिकता से निपटान करवाएं।
यदि किसी समस्या का समाधान करने में कोई तकनीकी या अन्य कारण है उस बारे प्रार्थी को भी अवगत करवाएं। समाधान शिविर को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रार्थी की समस्या को सुनकर उसका तीव्रता से समाधान करवाया जा सके। उन्होने यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी स्वयं आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु आयोजित समाधान शिविरों में जो समस्याएं प्राप्त होती है उसका निपटान किस तरीके से समयबद्ध तरीके से हो रहा है उसकी निरंतर मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं। मुख्यालय पर भी इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।
इसलिए सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्य को बड़े ही गंभीरता से ले और तत्परता से लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना सुनिश्चित करें। बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में आयोजित समाधान शिविर में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए लोगों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत मार्क करते हुए उसका समाधान करने बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान जिला स्तर पर समाधान शिविर में कुल 5 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से दो शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया और तीन शिकायतों के निपटान करने बारे सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शिविर में दुर्गानगर निवासी महिन्द्र सिंह ने विरासत का इंतकाल दर्ज करवाने बारे, दुर्गानगर से आई एक महिला प्रार्थी ने विधवा पैंशन लगवाने बारे, अम्बाला छावनी से आई राजिन्द्र कौर ने फैमिली आईडी में त्रुटि को ठीक करवाने बारे व एक अन्य महिला शिला ने भी परिवार पहचान पत्र से सम्बन्धित अपनी शिकायत अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष रखी।
इसके अलावा काला आम्ब मारकण्डेय मंदिर की सम्पत्ति को तोड-फोड करते हुए चोरी के मामले में नामजद आरोपियो की गिरफतारी न होने की शिकायत आई। अतिरिक्त उपायुक्त ने सम्बन्धित सभी शिकायतों को सम्बन्धित विभागों को मार्क करते हुए उनका निपटान करने बारे निर्देश दिए। इस मौके पर नगराधीश पूजा कुमारी, डीएसपी विरेन्द्र कुमार, डीआरओ तरूण कुमार, एक्सईएन बिजली निगम सुखबीर सिंह, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, इंस्पैक्टर राकेश मणी के साथ-साथ सम्बधिंत विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Naraingarh News : CM Nayab Saini की पत्नी सुमन सैनी ने भाजपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की
4 पुलिसकर्मी हुए घायल Punjab News (आज समाज) लुधियाना: जिले के एक गांव में कार…
धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत की गई कार्रवाई Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़:…
आज 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने की रणनीति बनाएंगे किसान Punjab Farmers Protest (आज…
10 जिलों में धुंध को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: पंजाब…
21 व 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना Chandigarh News (आज समाज)…
Chandigarh News: बाल विकास परियोजना अधिकारी डेराबस्सी ने पहली लोहड़ी के अवसर पर नवजात लड़कियों…