Ambala News : एडीसी ने शहर के 20 वार्डों में 3 दिसंबर तक फोगिंग करने के दिए आदेश

0
90
Ambala News : एडीसी ने शहर के 20 वार्डों में 3 दिसंबर तक फोगिंग करने के दिए आदेश
Ambala News : एडीसी ने शहर के 20 वार्डों में 3 दिसंबर तक फोगिंग करने के दिए आदेश
  • मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए हर वार्ड में होगी फोगिंग- सचिन गुप्ता
  • नगर निगम ने फोगिंग के लिए वार्ड अनुसार जारी किया शैडयूल

Ambala News | अंबाला। अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर आयुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए हर वार्ड में फोगिंग करवाने का निर्णय लिया गया है। इस शहर के 20 वार्डों में फोगिंग करने का शैडयूल तैयार कर लिया गया है। अब इस शैडयूल के अनुसार शहर के सभी वार्डों में 3 दिसम्बर तक फोगिंग करवाने के कार्यो पूरा कर लिया जाएगा।

एडीसी सचिन गुप्ता ने नगर निगम कार्यालय में स्वास्थ्य और नगर निगम विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम की तरफ से वार्ड अनुसार फोगिंग करने का शैडयूल सार्वजनिक कर दिया गया है और वार्ड अनुसार अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगा दी गई है। इस शैडयूल के अनुसार 14 नवम्बर तक डंगडेरी, मानकपुर, लोहग्राह।

ददयाना, देवीनगर, पट्टी, जट्टान, नरेश विहार, कमल विहार, हीरा नगर, शालीमार कॉलोनी, पुरानी बकरा मंडी, नाहन हाउस, कैथ माजरी, पुरानी सब्जी मंडी, चरखा महल्ला, मंजी साहिब गुरुद्वारा क्षेत्र, रणजीत नगर, डी ऑफिस एरिया, विष्णु विहार, सिंघावाला, बादशाही बाग, मिलाप नगर, महेंद्र नगर, न्यू मिलाप नगर, सोनिया कॉलोनी, सरस्वती विहार, शांति नगर, शास्त्री नगर, कांच घर, ट्रेजरी रोड, नाहन फाउंड्री क्षेत्र में फोगिंग का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर से 18 नवम्बर तक सद्दोपुर, काकरू, सुल्तानपुर, सूर्या कॉलोनी, हरि किशन नगर, गुरुनानक नगर, शिव पुरी, मनमोहन नगर, गीतानगरी, सेक्टर-1, सेक्टर-7, मनाली हाउस, न्यू मॉडल कॉलोनी, जैन नगर, विजय नगर प्रेम नगर, बैंक कॉलोनी, सेंट्रल जेल रोड, डीसी रेजिडेंस, पुलिस लाइन, एग्रसेन चौक, न्यू प्रेम क्लॉथ मार्केट, हुडा अम्बा मार्केट, सेक्टर-8, सेक्टर-9 में फोगिंग करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक मंढौर, दशमेश नगर, सुंदर नगर, आशा सिंह गार्डन, टैगोर गार्डन, जग्गी गार्डन, सेठी एन्क्लेव, जग्गी गार्डन फेस-1, जग्गी गार्डन फेस-2, हाउसिंग बोर्ड, बिजली बोर्ड कॉलोनी, घेल कलां, निज़ामपुर, घेल खुर्द, कृष्ण कॉलोनी, नया गांव, कालू माजरा, लिहारसा, रामदास नगर, शांती निकेतन, न्यू विवेक विहार, मोती नगर, लालीपुर बस्ती, धूलकोट, गोवर्धन नगर, जीवन नगर, कलश नगर, कांशल नगर, मॉडल टाउन, आदर्श नगर, विराट नागट, फ्रेंड्स कॉलोनी, करतार नगर, अमृत नगर, विकास विहार, प्रेम नगर पार्ट फोगिंग के कार्य को पूरा किया जाएगा।

एडीसी ने कहा कि 21 नवम्बर से 25 नवम्बर तक बलदेव नगर, सुभाष नगर, परसुराम नगर, नई आबादी, नवनीत नगर, विवेक विहार, मथुरा नगर, जवाहर नगर, इंदर नगर, प्रीत नगर, शहजादपुर हाउस, पालिका विहार, राम नगर, हरि पैलेस रोड, हाशमी मोहल्ला, डेव कॉलेज रोड, जगाधरी गेट, ठाकुर द्वार, राम मोहल्ला, दुर्गा नगर ईस्ट, डीडब्लूएस कॉलोनी, लाजपत नगर, रतनगढ़ कॉलोनी, न्यू शारदा नगर, शारदा नगर, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-8, गुरु अर्जुनपुरा कॉलोनी, शक्ति नगर, न्यू अनाज मंडी टाउनशिप, न्यू अनाज मंडी, 26 नवम्बर से 28 नवम्बर बसंत विहार, औद्योगिक क्षेत्र, बाबा हीरा सिंह नगर, मोटर मार्केट, जग्गी कॉलोनी फेज़-1,2 और 3, बसंत विहार-एन एच, नंद विहार, सेठी नगर, प्रताप नगर, न्यू प्रताप नगर, जसमीत नगर, कबीर नगर, बांस बाजार, पक्का बाग, खट्टरवाड़ा, खवाली मसील्ड, गुरुनानक पुरा, कटवारा, सिंघावाला, शिवालिक कॉलोनी, दुर्गा नगर-1 व 2, गणेश विहार, नसीरपुर, सुरेन्द्र नगर, न्यू अशोक विहार, सौंडा, विष्णु देव कॉलोनी तक क्षेत्र में फोगिंग करवाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि 29 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक गोबिंद विहार, पुरानी घास मंडी, अशोक विहार, शिवालिक कॉलोनी, निर्मल विहार, एमसी कॉलोनी, लबाना तालाब, टाकीज़ रोड, पुरानी अनाज मंडी, छोटा बाजार, सराफा बाजार, पिपली बाजार, कोतवाली सराय, अकबर सरल, नया बांस, रेलवे रोड, राधा कृष्ण बाजार, जंडली, शक्ति कॉलोनी, शंकर कॉलोनी, न्यू लक्ष्मी नगर, लक्ष्मी नगर, शिवाजी पार्क, सेक्टर-10,परशुराम नगर, रतनगढ़ गांव, रतनगढ़ कॉलोनी, पटेल नगर, शर्मा कॉलोनी, वाटिका सिटी तथा 2 दिसम्बर से 3 दिसम्बर तक हरि नगर, रवि दास माजरी, इंदर पुरी कॉलोनी, रेलवे मालगोदाम रोड, कलाल माजरी, नदी मोहल्ला, कॉग्रेस भवन, नल बस्ती, क्लॉथ मार्केट, शुकलकुंड रोड, कांवला, कांवली, प्रीत कॉलोनी, आरके पुरम, सैनिक विहार, जग्गी कॉलोनी एरिया में फोगिंग के कार्य को पूरा करवाया जाएगा। सभी अधिकारी और कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निवर्हन करेंगे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में 27 शिकायतों का किया गया समाधान : सचिन गुप्ता