Ambala News | अंबाला । जिला स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में वीरवार को अतिरिक्त उपायुक्त डा. ब्रहमजीत ने यहां पहुंचे प्रार्थियों की समस्याओं को विस्तार पूर्वक सुनते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत मार्क कर उनका निवारण करने बारे निर्देश दिए। समाधान शिविर में 4 शिकायतें प्राप्त हुई|
जिनमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निपटान कर दिया तथा शेष बची एक शिकायत को भी सम्बधिंत को मार्क करते हुए जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने इस मौके पर बताया कि उपायुक्त अजय सिंह तोमर के मार्गदर्शन में प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लोगों कि समस्याओं के जल्द समाधान हेतु समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि समाधान शिविर लगाने का उद्देश्य हर प्रार्थी की समस्या का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिला स्तर के साथ-साथ उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविर में आकर अपनी समस्या को रख सकता है। इस मौके पर नगराधीश पूजा कुमारी, डीएसपी सुरेश के साथ-साथ संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
Ambala News : 12 मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा : डीसी