Ambala News : शिविर की प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता से करें समाधान : डॉ. ब्रह्मजीत सिंह

0
136
Ambala News : शिविर की प्रत्येक समस्या का प्राथमिकता से करें समाधान : डॉ. ब्रह्मजीत सिंह
एडीसी लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

Ambala News | अंबाला । अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. ब्रह्मजीत सिंह ने कहा कि संबंधित अधिकारी समाधान शिविर में अपनी समस्याओं को लेकर आने वाले हर प्रार्थी की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान करवाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा विशेष रूप से आमजन की समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु समाधान शिविरों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है।

उन्होंने कहा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी इस कार्य को बड़े ही गंभीरता से ले और तत्परता से लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लम्बित शिकायतों का जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश भी दिए।

बतां दे की उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जिला स्तर एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उप मंडल स्तर पर उपमंडल अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनते हैं और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करवाते हैं।

इसी कड़ी में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय में समाधान शिविर में कुल 2 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से एक का मौके पर ही समाधान कर दिया गया व 1 शिकायत को जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।

Ambala News : राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम में जन भागीदारी बढ़ाने को लेकर जिला टीबी फोरम की हुई बैठक