Ambala News : समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा समाधान- एडीसी अपराजिता

0
159
Ambala News : समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओ का प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा समाधान- एडीसी अपराजिता
एडीसी लोगों की समस्याएं सुनते हुए।

Ambala News | अंबाला। हरियाणा सरकार के निदेर्शानुसार जिले मे लोगो की समस्याओ का जल्द निदान करने उदेश्य से निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है, जिसमे जिलास्तर पर डीसी व उपमण्डल स्तर पर एसडीएम प्रात: 9 से 11 बजे तक लोगो की समस्याओ को सुनते है। इसी  कडी मे सोमवार को डीसी कोर्टरूम मे समाधान शिविर लगाया गया। जिसकी अध्यक्षता एडीसीे अपराजिता ने की।

उन्होने समाधान शिविर मे आए लोगो की समस्याओ को क्रमवार तरीके से सुना और अधिकांश लोगो की समस्याओ का मौके पर ही निवारण किया। एडीसी  अपराजिता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह ने हरियाणा के समस्त जिलो मे समाधान शिविर लगवाकर लोगो की समस्याओ का जल्द समाधान करने की नई पहल की है और मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर मे सुनी गई व समाधान की गई समस्याओ की मोनिटरिंग कर रहे है।

उन्होने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जिला के लोगो की प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान तेजी के साथ तय समय मे करना सुनिश्चित करें, इसमे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नही की जाएगी।   बता दें कि आज जिले मे कुल 12 शिकायते आई जिनमे से 10 शिकायतो का मौक पर समाधान किया गया। और शेष 02 शिकायतो को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए।

शहजादपुर निवासी अजेब सिंह ने बताया कि वह समाधान शिविर मे स्वयं व उनकी धर्मपत्नी सुरेन्द्र देवी की वृद्धावस्था सम्मान पेंशन बनवाने के लिए आया था। समाधान शिविर में एडीसी ने मेरी समस्या को सुना और साथ ही मेरी समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए और मेरा व मेरी धर्मपत्नी का डाटा पुश करवा दिया।

इस कार्य के लिये उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाधान शिविर उनके लिये बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुआ है। इस मौके पर एएसपी सृष्टि गुप्ता, एसडीएम दर्शन कुमार, सीटीएम विश्वजीत सिंह, डीएमसी दीपक सूरा, डीडब्लयुओ अन्नु बंसल, जिला कष्ट निवारण सदस्य साहब सिंह मोहडी के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : डीसी डॉ. शालीन ने नगर परिषद व नगरपालिका चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें : Ambala News : डॉ जयदेव मेमोरियल रोटरी अंबाला हॉस्पिटल में 60किलोवॉट का सोलर प्लांट लगवाया

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसए जैन मॉडल स्कूल में विलक्षण विज्ञान सप्ताह आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : देव समाज कॉलेज की बीए छठे सेमेस्टर की छात्राओं ने परीक्षा में किया उत्तम प्रदर्शन

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला में तीन दिवसीय ज्वैलरी शो 24, 25, 26 अगस्त को लगेगा

यह भी पढ़ें : Ambala News : अंबाला इंजीनियरिंग कालेज में किया पौधारोपण

यह भी पढ़ें : Ambala News : पुलिस डीएवी स्कूल में नेशनल मैंगो डे सेलिब्रेट किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : भाविप नगर शाखा केपीएके स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने पीकेआर जैन कॉलेज में पौधरोपण किया

यह भी पढ़ें : Ambala News : मेयर शक्ति रानी शर्मा ने दयानंद पब्लिक स्कूल में किया पौधारोपण