Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता

0
192
Ambala News : जल संरक्षण के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें आमजन और सभी सरकारी विभाग: एडीसी अपराजिता
  • एडीसी अपराजिता ने जल शक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ली बैठक

Ambala News | अम्बाला | अम्बाला की एडीसी अपराजिता ने कहा कि जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए आमजन के साथ-साथ सभी सरकारी विभागों को भी प्रयास करने की जरुरत है। इसके लिए प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना चाहिए। वह गुरुवार को जल शक्ति अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रहीं थी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जल शक्ति अभियान के साथ विद्यार्थियों, युवाओं और महिलाओं को भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि बारिश के पानी को संचय करने के लिए प्राकृतिक संसाधनों को बनाए रखने की जरूरत है, ऐसे में हमें गांवों के तालाब, कुओं, बावड़ी का रख-रखाव सही ढंग से करना होगा।

इसके साथ-साथ विभागों को छत पर वर्षा जल संचय करने के लिए स्ट्रक्चर, जल संचय के लिए स्ट्रक्चर, रिचार्जेबल बोरवेल आदि बनाने चाहिए। उन्होंने डब्लूसीडी, सभी बीडीपीओ, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम और एचएसवीपी, पब्लिक हैल्थ इंजीनियरिंग, वन विभाग को अलग-अलग स्तर पर जल संरक्षण के लिए स्ट्रक्चर, रिचार्जेबल बोरवेल आदि बनाने के निर्देश दिए।

विभाग चलाएं अभियान

एडीसी अपराजिता ने कहा कि जल संरक्षण के लिए स्कूल व कॉलेजों में भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता करवाई जाए। पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों, महिला स्वयं सहायता समूह, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वयं सेवी संस्थाएं व नेहरू युवा केंद्र तथा प्रबुद्ध लोगों को जोडक़र इसे एक अभियान का रूप दिया जाए।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे युवा पीढ़ी को प्रकृति के साथ जोड़ें। उन्होंने विभाग को उनके कार्यालय परिसर में पौधे लगाने के निर्देश दिए। वाहन मालिकों से आहवान किया कि वे अपनी कार, बाइक व अन्य संसाधनों को धोने की बजाय गीले कपड़े से साफ-सफाई करें, अपनी नलकूपों पर टूंटियां जरूर लगाएं ताकि व्यर्थ पानी की लागत को कम किया जा सके।

जिला खेल अधिकारी जल संरक्षण पर जागरूकता रैली, वॉकथन, मिनी मैराथन, साइक्लोथॉन आदि का आयोजन करें। सभी बीडीपीओ इस मुद्दे पर चौपाल में चर्चा का आयोजन करें। सभी विभाग जल संरक्षण पर अपने कर्मचारियों को शपथ दिलवाए। इस मौके पर सिंचाई विभाग से एक्सईएन संदीप, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, नेहरू युवा केन्द्र से अर्शदीप व अन्य सम्बधिंत विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें : Ambala News : समाधान शिविर में हो रहे तत्काल समाधान, आमजन कर रहे सीएम का धन्यवाद

यह भी पढ़ें : Ambala News : सीएम नायब सिंह की घोषणा के बाद खुशी से झूम उठे सरपंच

यह भी पढ़ें : Ambala News : परिवहन राज्यमंत्री असीम गोयल ने सुनी आमजन की समस्याएं, मौके पर किया निवारण