• परिवार पहचान पत्र (न्यू मेडयूल) की दी गई ट्रेनिंग

Ambala News| अंबाला। एडीसी अपराजिता ने सोमवार को अपने कार्यालय के साभागार मे परिवार पहचान पत्र के कार्यो को लेकर जिले के क्रीड जोनल मैनेजर व सीपीएलओ की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने परिवार पहचान पत्र से सम्बंधित लम्बित कार्यो को जल्द से जल्द पुरा करने के दिए निर्देश।

इस दौरान पीपीपी (न्यू मेडयूल) पोर्टल संबंधी ट्रेनिंग भी दी गई। एडीसी अपराजिता ने जिले के क्रीड जोनल मेनेजर को निर्देश दिए कि वह सम्बंधित सीपीएलओ को परिवार पहचान पत्र आॅनलाइन पोर्टल की विस्तृत जानकारी के लिए उन्हे ट्रेनिंग देना सुनिश्ति करें। उन्होंने सीपीएलओ से परिवार पहचान पत्र लोगिंन मे कोई पेन्डेन्सीज तो नहीं है, पीपीपी मे जन्म तिथि संबंधी, परिवार इन्कम वैरिफिकेशन या अन्य कोई समस्या तो नहीं आ रही है इसकी भी विस्तार से जानकारी हासिल की। उन्होंने सीपीएलओ को निर्देश दिए कि वह अपने स्तर पर कोई पेन्डेन्सीज न रखें।

उन्होंने कहा की इससे सम्बधित अगर कहीं कोई समस्या आ रही है तो वह जोनल मैनेजर से सम्पर्क कर उसे दूर करें। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार पहचान पत्र के हर कार्य को गम्भीरता से ले और तेजी के साथ उन्हे पुरा करें। इस दौरान जोनल मैनेजर द्वारा जिले के सीपीएलओ को ट्रेनिग के माध्यम से परिवार पहचान पत्र के कार्यो को लेकर सभी आवश्यक जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें : Ambala News : मंडल आयुक्त गीता भारती का अम्बाला से है विशेष लगाव

यह भी पढ़ें : Ambala News : एसपी सुरेंद्र सिंह भौरिया के नेतृत्व में आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को दिया प्रशिक्षण

यह भी पढ़ें : Ambala News : जिला न्यायवादी मनोज वशिष्ठ के मार्ग दर्शन में डिस्ट्रीक्ट अट्रॉनी की टीम ने राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल कार्यक्रम आयोजित किया