Ambala News : एडीसी अपराजिता ने समाधान शिविर मे सुनी आमजन की समस्याएं

0
102
Ambala News : एडीसी अपराजिता ने समाधान शिविर मे सुनी आमजन की समस्याएं
एडीसी लोगों की शिकायते सुनते हुए।
  • 40 समस्याएं में से 32 का किया तत्काल समाधान

Ambala News | अंबाला। एडीसी अपराजिता ने कहा कि समाधान शिविर मे आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है। सरकार ने समाधान शिविर जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण करने की दिशा मे बहुत अच्छी पहल की है जिससे की लोगों को बडी राहत है। इसी कडी मे सोमवार को डीसी कोर्टरूम मे समाधान शिविर लगाया गया। एडीसी अपराजिता ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए, वहा आए लोगों की एक- एक करके समस्याओं को सुना और अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया।

उन्होंने शिविर मे मौजूद सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह समाधान शिविर की प्रत्येक समस्या को गम्भीरता से ले और उनका समाधान प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चत करें। एडीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह के निदेर्शानुसार लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान करने के उदेश्य से जिले मे जिलास्तर व उपमण्डल स्तर पर प्रत्येक कार्य दिवस मे सुबह 9 से 11 बजे तक निरंतर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है।

बता दे कि जिले मे कुल 40 शिकायतें आई जिनमे से 32 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया। वहीं जिलास्तर पर 14 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे 8 शिकायतों का एडीसी ने मौके पर ही समाधान करवाया और शेष शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।  इस मौके पर एसडीएम दर्शन कुमार, सीटीएम विश्वजीत सिंह, सीईओ जिला परिषद नवीन अहुजा, डीआरओ योगेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य साहब सिंह मोहडी के साथ- साथ अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Ambala News : राशन डिपो के लाइसेंस लेने के लिए 8 अगस्त तक करें आवेदन

यह भी पढ़ें : Ambala News : पाकिस्तान जाने के इच्छुक श्रद्धालू 20 अगस्त तक उपायुक्त कार्यालय में कर सकते हैं आवेदन

यह भी पढ़ें : Ambala News : द एसडी विद्या स्कूल में रूबिक्स क्यूब सोल्विंग प्रतियोगिता

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला की प्रधान सीमा बिम्बरा और रोटरी के नए प्रधान दिनेश सेठी ने संभाला कार्यभार