Ambala News : एडीसी अपराजिता ने समाधान शिविर में सुनी 25 शिकायतें, 24 का मौके पर किया समाधान

0
126
Ambala News : एडीसी अपराजिता ने समाधान शिविर में सुनी 25 शिकायतें, 24 का मौके पर किया समाधान
एडीसी अपराजिता समाधान शिविर में लोगों की शिकायते सुनते हुए।

Ambala News | अंबाला। डीसी कोर्टरूम अंबाला शहर मे शुक्रवार को जिलावासियों की समस्याओं का निदान करने हेतु समाधान शिविर का आयोजन किया गया। एडीसी अपराजिता ने समाधान शिविर की अध्यक्षता करते हुए लोगो की समस्याओं को एक-एक करके सुना और वहां पहुंचे शिकायतकतार्ओं की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। जिलें के समाधान शिविरो मे कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमे से 24 शिकायतों का मौके पर ही निपटान किया गया।

बता दें कि शुक्रवार को एडीसी ने जिलास्तर पर आई कुल 8 शिकायतों को सुना और साथ ही उनका समाधान भी करवाया। वहीं उपमण्डल स्तर(अंबाला कैंट, नारायणगढ व बराड़ा) के समाधान शिविरों मे कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 16 शिकायतों का संबंधित एसडीएम ने मौके पर ही निपटान करवाया और शेष 1 का जल्द से जल्द निपटान करने के निर्देश दिए गए।

समाधान शिविर की पहल

गौरतलब है कि प्रदेशभर में समाधान शिविर जैसी अनूठी एवं सार्थक पहल की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह द्वारा की गई। सीएम के निदेर्शानुसार जिलें मे प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक निरंतर समाधान शिविर लगाए जा रहे ह,ै जिसमें जिलास्तर पर डीसी और उपमण्डल स्तर पर एसडीएम लोगो की समस्याओं को सुनते है और प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करवाते है।

अंबाला शहर, दुर्गा नगर निवासी विजय कुमार डीसी कोर्टरूम समाधान शिविर मे आयुष्मान कार्ड और फैमिली इनकम की दो समस्याएं लेकर पहुंचे थे। एडीसी अपराजिता ने समस्या को सुना और साथ ही क्रीड विभाग को तुरंत डाटा वैरिफाई कर समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए और कुछ ही मिनटो मे संबंधित कर्मचारी द्वारा प्रार्थी की समस्या का समाधान कर दिया गया।

इस मौक पर एसडीएम दर्शन कुमार, नगर निगम संयुक्त आयुक्त अदिति, डीएसपी रमेश कुमार, डीडीपीओ दिनेश शर्मा, जिला कल्याण अधिकारी अनु बंसल, जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य साहब सिंह मोहडी के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें :  Ambala News : नागरिक उड्डयन विभाग के महानिदेशक वीरेन्द्र सिंह ने घरेलू हवाई अड्डे का किया निरीक्षण

यह भी पढ़ें : Naraingarh News : दिव्यांग राहुल को उपलब्ध करवाई मोटराइज्ड ट्राई साईकिल

यह भी पढ़ें : Ambala News : इनरव्हील क्लब अंबाला की गुरुप्रीत कौर ने तीन बच्चों की दी पूरे साल की फीस