Ambala News : बीडीपीओ व नायब तहसीलदार सहित छ: अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीसी पार्थ गुप्ता

0
110
Action will be taken against six officers including BDPO and Naib Tehsildar

(Ambala News) अंबाला। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि फसल अवशेषों में आगजनी की घटनाओं पर रोक न लगाने की लापरवाही के मामले में बीडीपीओ, नायब तहसीलदार सहित छ: अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इन अधिकारियों के खिलाफ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से अदालत में एक शिकायत भी दर्ज करवाई गई हैं। अब इस शिकायत के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार फसल अवशेषों में आगजनी घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की फील्ड में डयूटी लगाई गई। इन सभी अधिकारियों को हिदायत भी जारी की गई थी, कि फसल अवशेषों में आग लगाने वालों को रोकना है और किसी भी कीमत पर फसल अवशेषों में आग नहीं लगनी चाहिए।

इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन भी किया गया और अधिकारियों को उनके अधिकृत क्षेत्र के अनुसार जिम्मेवारी भी सौंपी गई। उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद कई अधिकारियों के अधिकृत क्षेत्र में फसल अवशेषों में आग लगने के ज्यादा मामले सामने आए और अधिकारियों की जिम्मेवारी भी तय की गई हैं। उन्होंने कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों के माध्यम से दो ब्लॉक एग्रीकल्चर आॅफिसर, दो पुलिस अधिकारी (एसएचओ) और एक नायब तहसीलदार व एक बीडीपीओ के खिलाफ अदालत में नियमानुसार शिकायत दर्ज करवाई गई हैं। अब इन अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उपायुक्त ने कहा कि खरीफ के सीजन में 10 नवम्बर 2024 तक हरसक (सैटेलाईट) के माध्यम से 83 और अन्य सौरस के माध्यम से 9 फसल अवशेषों में आग लगाने के केस सामने आए हैं। इनमें से जांच करने पर पाया कि 45 जगहों पर फसल अवशेषों में आग नहीं पाई गई और यह सूचनाएं सही साबित नहंी हुई, जबकि 47 जगहों पर ही फसल अवशेषों में आग लगने की पुष्टि सही पाई गई हैं।

43 लोगों का किया चालान और लगाया 1 लाख 7 हजार 500 रूपए का जुर्माना

उपायुक्त ने कहा कि सूचनाओं के आधार पर 43 लोगों का चालान किया गया। इन किसानों पर 1 लाख 7 हजार 500 रूपए जुमार्ना लगाया गया हैं। इसमें से 35 चालान सैटेलाईट से मिली सूचना और 8 चालान अन्य साधनों के माध्यम से मिली सूचनाओं के आधार पर किए गए हैं।

कृषि विभाग ने 40 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

उपायुक्त ने कहा कि फसल अवशेषों के आग लगाने के आरोप में 40 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं। इसके अलावा 46 लोगों के मेरी फसल मेरा ब्यौरा के दस्तावेजों में रैड एन्ट्री भी दर्ज की गई हैं। इस कार्रवाई से अन्य लोगों को भी सबक मिलेगा और सभी सहयोग करेंगे कि फसल अवशेषों में आग न लगाई जाए।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में सड़क एव यातायात सुरक्षा सम्बन्धी लिखित योग्यता परीक्षा का आयोजन

यह भी पढ़ें: Nuh News : उपायुक्त प्रशांत पंवार ने नूंह में किया पदभार ग्रहण, संस्थाओं ने उनकी तैनाती का स्वागत किया