(Ambala News) अंबाला शहर| भगवान श्रीकृष्ण छठी पर्व पर श्री कबीर जन कल्याण सेवॎश्रम मोती नगर मे सप्ताहिक सुन्दर काण्ड पाठ पारायण, शिव महापुराण का भोग व शिवमहापुराण से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज की अध्यक्षता मे हुआ|
आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज ने भक्तों को शुभकामनाएं देते हुए शिव महापुराण प्रश्नोत्तरी के विजेता श्रीमती भावना गुप्ता,अरुणा गर्ग,कवीता गुप्ता,मन्नु शर्मा,चरणसखी शर्मा,तारादेवी गुप्ता,रूबी शर्मा को मंच से प्रोत्साहन पुरुस्कार प्रदान किया गया| कार्यक्रम के यजमान श्रीमती कवीता गुप्ता,नीतू गुप्ता ने शिवमहापुराण पूजा कर आचार्य सनातन चैतन्य जी महाराज को पुष्पमाला पहना कर आशिर्वाद लिया|इस अवसर पर मास्टर मदन गोपाल शर्मा ने भी संबोधित कर प्रजापति दक्ष सती कथा श्रवण कराये|

कार्यक्रम मे सुरेन्द्र शर्मा,रामबिहारी मिश्रा,रामदयाल चौहान,मनोज शर्मा,अनिल कुमार,नरेश कुमार,यशवती रतन,उषा गोयल,यशोदा,पूजारानी,चरणसखी शर्मा,भावना गुप्ता,मनजीत कौर उपस्थित थे|
कार्यक्रम के अंत मे आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया|