सार्थक भल्ला के अभिमन्यु किरदार ने किया हर एक को भावुक, बना कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण

0
375
Abhimanyu Character made Everyone Emotional
Abhimanyu Character made Everyone Emotional

आज समाज डिजिटल, Ambala News:
एस. ए. जैन सीनियर मॉडल स्कूल के प्रांगण में 75वा आज़ादी का अमृत महोत्सव बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। स्कूल की प्रबंधक समिति के वित्त सचिव पीयूष जैन जी ने मुख्यातिथि के रुप में ध्वजारोहण किया। स्कूल की प्राचार्या डॉ रेनू गहलावत जी ने सबका स्वागत करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। बता दें की बहरवीं कक्षा के “सार्थक भल्ला” कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बने।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी की आंखे नम हो गई

Abhimanyu Character made Everyone Emotional
Abhimanyu Character made Everyone Emotional

उनके अभिमन्यु किरदार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को भावुक कर दिया और सब की आंखे नम हो गई। सार्थक ने देशभक्ति गीत “तेरी मिट्टी में मिल जावा और संदेशे आते हैं” गा कर भी सबका दिल जीता, साथ ही वादक समूह में भी प्रमुख भूमिका निभाई। स्कूल के अन्य छात्रों ने नवकार मंत्र, नृत्य, सोलो ढोल, नृत्य नाटिका आदि प्रस्तुतियों के माध्यम से आए हुए सभी अतिथियों का मन मोह लिया। l अंत में राष्ट्र गान के साथ ही इस कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे

स्कूल की प्रबंधक समिति के चेयरमैन श्री अनिल जैन जी, सचिव श्री सुमित जैन जी, वित्तसचिव श्री पीयूष जैन जी, श्री संजय जैन जी, श्री अमन कुमार जैन जी, श्री श्रयांश जैन जी, श्री हेमेंद्र विजय जैन जी भी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा